भिलाई नगर 15 मार्च। बीएसएल, बोकारो में 18 से 21 मार्च तक आयोजित एसपीएसबी वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भिलाई स्टील प्लांट की टीम की घोषणा कर दी गई है । टीम की कमान खिलाड़ी श्रीनिवास राव को सौंप गई है।
टीम के कोच अजय कुमार सोनी ने बताया कि टीम कल 16 मार्च को दानापुर ट्रेन से सुबह बोकारो के लिए रवाना होगी। टीम किस प्रकार है – कप्तान बी.एस.श्रीनिवास राव, एस.मनोज कुमार, देवीलाल, वी.के.पति, ख्वाजा अहमद, कोच अजय कुमार सोनी, मैनेजर ललन, रेफरी विनोद नायर है। डीजीएम सहीराम जाखड़ ने टीम के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी है।