भिलाई नगर 2 मई। खेलो इंडिया यूथ गेम का आयोजन बिहार में 4 से 14 मई से किया गया है । जिसमें द गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के 10 खिलाड़ी और 3 ऑफिशल इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस संदर्भ में छत्तीसगढ़ के द्वारा 27 से 30 अप्रैल तक भिलाई स्पोर्ट्स अकादमी सेक्टर-2 में छत्तीसगढ़ टीम का खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 का गतका प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें राज्य टीम के लिए 5 बालक एवं 5 बालिकाओं का चयन हुआ है। जो गया, बिहार में होने वाली प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रशिक्षण कैंप का उद्घाटन के मुख्य अतिथि परविंदर सिंह भिलाई स्टील प्लांट ऑफिसर यूनियन के जनरल सेक्रेटरी उपस्थित होकर खिलाड़ियों को आशीर्वाद एवं सहयोग देने की बात कही। द गतका एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ की प्रेसिडेंट सिमरन सिंह ने बताया कि पहले भी हम खेलो इंडिया मध्य प्रदेश, तमिलनाडु ,में हुई खेलो इंडिया प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भाग ले चुके हैं। खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस खेलो इंडिया में उम्मीद है कि हमें छत्तीसगढ़ को मेडल जरूर प्राप्त होगा। इसके पहले खेलो इंडिया लीग प्रतियोगिता का आयोजन जनवरी माह में पटियाला सेंटर में किया गया था। जिसमें दो खिलाड़ियों ने सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल लेकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। इनके प्रशिक्षण शिविर का संचालन खेलो इंडिया में तकनीकी अधिकारी के रूप में चयनित ध्यान सिंह तथा अन्य जिलों से प्रशिक्षक जय कुमार, राजवीर सिंह छाबड़ा, अनमोल, दिनेश, राहुल रेड्डी इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया है। द गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के सेक्रेटरी ख्वाजा अहमद ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। आलोक मिश्रा, हरविंदर सिंह, बाबा खान, राजेश प्रताप सिंह, अमित तिवारी, भूमेश पांडे , निलय सर सभी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी