ट्रांसपोर्टिंग के दौरान सुविधा इस्पात रसमड़ा दुर्ग से स्पंज आयरन की चोरी, FIR दर्ज

ट्रांसपोर्टिंग के दौरान सुविधा इस्पात रसमड़ा दुर्ग से स्पंज आयरन की चोरी, FIR दर्ज


दुर्ग, 11 मई। सुविधि इस्पात रसमड़ा दुर्ग में ट्रक का ड्राइवर एवं कंपनी के लोडिंग स्टाफ की मिली भगत से ट्रांसपोर्टिंग के दौरान निर्धारित मात्रा से 5 टन अधिक स्पंज आयरन लोड कर चोरी की गई। चीफ कमर्शियल ऑफिसर की रिपोर्ट पर से आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

पुलगांव पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रवीण दत्त शर्मा पिता सत्यनारायण शर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम उमरावत थाना सदर भिवानी तहसील व जिला भिवानी हरियाणा वर्तमान निवास अमर हाईट्स गंजपारा दुर्ग में निवास करते हैं। सुविधि इस्पात रसमड़ा में चीफ कमर्शियल आफिसर के पद पर कार्यरत है। कंपनी में स्पंज आयरन का निर्माण होता है। स्पंज आयरन परिवहन संबंधी कार्य का सुपरविजन भी प्रवीण शर्मा करते हैं । स्पंज आयरन को छ.ग. व अन्य राज्यों में ट्रांस्पोर्टरों की मदद से भेजकर बिक्री करते हैं।

9 मई को स्पंज आयरन माल लोडकर बालाजी लोहा प्रायवेट लिमिटेड उरला रायपुर भेजने हेतु ट्रक के लिये हमारे अनुबंधित ट्रांस्पोर्टर अक्षय प्रताप सिंह को माल लोड करने के लिये ट्रक भेजने कहा गया। ट्रांसपोर्टर द्वारा ट्रक नंबर CG04MC6647 भेजा गया । जिसके ड्रायवर अमन सिंह था। उक्त ट्रक में 09 मई के 10 बजे रात्रि में कंपनी से स्पंज आयरन लोडकर कांटा करा लिया गया। जिसमें स्पंज आयरन का वजन 49.56 टन तथा माल सहित ट्रक का वजन 62.31 टन को लोड किया गया।

अधिक रात्रि होने की वजह से माल का इनवाईस नहीं बन पाया तथा माल लोड हुआ उक्त ट्रक कंपनी के अंदर रात भर खड़ी रहा। दूसरे दिन 10 मई को इनवाईस बनाया। ट्रक के कंपनी से बाहर निकलने के पहले प्रवीण शर्मा द्वारा अधिक स्पंज आयरन भरने का संदेह होने पर पुनः कांटा करने पर स्पंज आयरन का वजन 54.80 टन ट्रक सहित वजन 67.55 टन पाया गया जो कि पूर्व में किये गये माल के वजन से 5.24 टन अधिक स्पंज आयरन लोड होना पाया गया। ड्रायवर अमन सिंह को पूछने पर वह कांटा पर ही ट्रक छोड़कर भाग गया। जिससे उक्त माल को लोड करने वाले लोडिंग स्टाफ निखिल राजपूत तथा मुकेश निषाद से पूछताछ की गई। जिनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया। इस तरह उक्त ट्रक क्रमांक CG04MC6647 के ड्रायवर अमन सिंह व हमारी कंपनी के माल लोडिंग स्टाफ निखिल राजपूत तथा मुकेश निषाद कंपनी के कर्मचारी होते हुये भी सभी मिलकर एक राय होकर बेईमानी पूर्वक ट्रक में भरे हुये कांटाशुदा स्पंज आयरन 49.56 टन के अतिरिक्त कंपनी की जानकारी के बगैर चोरी छिपे कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंचाया। 1,20,630 रूपये आर्थिक क्षति पहुंचाया गया है।

इन लोगो के द्वारा संगठित होकर समूह बनाकर कंपनी के स्पंज आयरन को बेईमानी पूर्वक व अनुचित तरीके से ले जाकर काफी लंबे अरसे से कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंचाते आ रहे है। चीफ कमर्शियल आफिसर प्रवीण दत्त शर्मा की शिकायत पर से इस घटना में शामिल ट्रक क्रमांक CG04 MC6647 के ड्रायवर अमन सिंह व हमारी कंपनी के माल लोडिंग स्टाफ निखिल राजपूत तथा मुकेश निषाद तथा इनके अतिरिक्त जो भी अन्य दोषी पाये जाते है उनके विरूद्ध पुलगांव थाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।