🔴 सांसद व विधायक ने दिखाई हरी झंडी
सीजी न्यूज ऑनलाइन 09 अक्टूबर। रायपुर संभाग के समस्त जिलों के 850 श्रद्धालुओ को लेकर रायपुर रेल्वे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को वाराणसी में काशी विश्वनाथ जी का दर्शन भी कराया जाएगा।

उक्त ट्रेन को सांसद रायपुर बृजमोहन अग्रवाल व विधायक रायपुर दक्षिण सुनील सोनी, विधायक रायपुर ग्रामीण मोतीलाल साहू, विधायक अभनपुर इंद्र कुमार साहू , अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड नीलू शर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। ट्रेन प्रस्थान के दौरान जिला प्रशासन, पर्यटन के अधिकारी/कर्मचारी, रेल्वे, एवं IRCTC के कर्मचारी उपस्थित थे।
