सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 3 मार्च। छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों के मद्देनजर सुकमा एसपी ने आज जैसे ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की बस्तर यात्रा को रोकने पत्र जारी किया, अमित ने तत्काल इस रोक को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताते हुए कहा कि बस्तर सुकमा के विकास के लिए वो डर भय से यात्रा रद्द नहीं करेंगे।

गौरतलब हो कि एसपी ने अमित जोगी को जारी किए पत्र में लिखा है कि माओवादी संगठन प्रतिवर्ष ग्रीष्म काल में TCOC के तहत क्षेत्र में लगातार किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की कोशिश में रहते हैं। चिन्तलनार नक्सल दृष्टि से अतिसंवेदनशील है और माओवादी गतिविधियों के मद्देनजर इनकी आमद रफ्त की लगातार सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षित यात्रा के लिए डिमाइनिंग और रोड ओपनिंग पार्टी के लिए पर्याप्त समय की आवश्यकता होती है अतः वो आज की प्रस्तावित चिन्तलनार यात्रा को स्थागित करते हुए कोई संशोधित तिथि देने का कष्ट करें ताकि पर्याप्त सुरक्षा के साथ सुरक्षित यात्रा सम्पन्न कराई जा सके।
अमित जोगी ने CG NEWS ONLINE को बताया कि आज यात्रा के ठीक पहले मुझे एसपी का पत्र मिला है जिसमें अतिमहत्वपूर्ण व्यक्तियों को चिंतलनार नही जाने की मुझे सूचना दी गयी है, मैं अतिमहत्वपूर्ण नही हूँ, बस्तर-सुकमा का विकास मेरे लिये अतिमहत्वपूर्ण है। चिंतलनार जाने से रोकना मेरे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है और मैं चिंतलनार जाऊंगा।