भिलाईनगर 12 नवंबर । दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस के राजपत्रित अधिकारी, थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुंडे-बदमाशों पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए। उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ऐसे अपराधी जो जमानत पर छूटकर पुन: अपराध घटित कर जमानत की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं, उन प्रकरणों की सूक्ष्मता से जांच कर, उनके जमानत निरस्त कराएं ।
एसपी श्री शुक्ला ने क्षेत्र के गुण्डा बदमाशों, निगरानी बदमाशों की नियमित रूप चेकिंग करने, थाना / चौकी में उपस्थित कराकर हाजिरी लेने, गुजर जांच किये जाने, इन पर नियंत्रण रखने, क्षेत्र के अत्यधिक सक्रिय गुण्डा, निगरानी बदमाश, आदतन अपराधियों की सूची तैयार किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने क्षेत्र में चोरी की वारदात न हो इसके लिये गश्त प्रभावी ढंग से करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखने तथा जिले में सभी वारंिटंयों, मोस्ट वाण्टेड अपराधियों, जेल से जमानत पर छूटे गुण्ड बदमाशों, आदतन अपराधियों पर सूक्ष्म निगाह रखने के निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब, जुआं, सट्टा, गांजा एवं नशीली सामग्रियों के अवैध कारोबार में शामिल लोगों पर कड़ी निगाह रखने एवं इस पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाए जाने के लिए सख्त हिदायत दिया गया। इसके अतिरिक्त बाहरी लोगों की आवाजाही पर भी नजर रखने कहा। इस बैठक में सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), भिलाई, अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), दुर्ग, वेदव्रत सिरमौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), डॉ. पदमश्री तंवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आईयूसीएडब्ल्यू सुश्री ऋचा मिश्रा सहित समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित थे ।
एसपी ने ली राजपत्रित अधिकारियों की बैठक, गुंडे-बदमाशों पर सख्ती से करें कार्यवाही, रिहायशील कालोनियों के चारों तरफ लगवाए जायेंगे सीसीटीवी कैमरें