🔴अनाथ हो चुके बच्चों के लिए की भोजन की व्यवस्था
भिलाई नगर 25 सितंबर। HTC कंपनी के डायरेक्टर एवं समाजसेवी इंद्रजीत सिंह छोटू के द्वारा एक बार फिर माधव सेवा ही मानव सेवा कहावत को चरितार्थ किया है। इस बार मृत मुस्लिम व्यक्ति का मुस्लिम रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया एवं अनाथ हो चुके तीनों ही बच्चों को भरपेट भोजन कराया गया।

युथ सिख सेवा समिति भिलाई के कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह को कॉल आया कि कृष्ण नगर सुलभ में रह कर काम करने वाले परिवार में 3 छोटे बच्चे और पिता रहते थे। जिसमें कल पिता की मृत्यु हो गई। अंतिम संस्कार करना है। थाने में बच्चों को रखा गया है और मृत शरीर को मर्चुरी में रखा गया है। थाने में जानकारी लेने पर मृतक का नाम अस्लम खान बताया गया।

यूथ सिख सेवा समिति भिलाई सिर्फ सिख परिवार के लिए बनाई गई है। इसीलिए इंदरजीत सिंह ने स्वयं के खर्च पर सेवा करने की सोची और मुस्लिम समाज से बात करके उनका अंतिम संस्कार किया। बच्चों के लिए थाने में खाने की व्यवस्था भी इंद्रजीत सिंह ने करवाई। स्व अस्लम खान का अंतिम संस्कार मुस्लिम समाज के साथ मिलकर 30 नवंबर को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ किया गया। मुस्लिम समाज से हुसैनी सेना अध्यक्ष सोहेल खान अपनी टीम और भिलाई जन सेवा से निजाम खान , जुल्फिकार , इशरद अहमद आदि लोग मौजूद थे। सुपेला थाना का भी बहुत सहयोग मिला ।

