हेरोईन बेचने व्हाट्सएप पर बनाया नेटवर्क, डिलीवरी के दौरान पकड़ाया तश्कर

हेरोईन बेचने व्हाट्सएप पर बनाया नेटवर्क, डिलीवरी के दौरान पकड़ाया तश्कर


सीजी न्यूज ऑनलाइन 25 जनवरी। मादक पदार्थ हेरोईन बेचते एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपित के पास से पुलिस ने हेरोईन जब्त कर कार्रवाई की है।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि तौहिद अली लाल रंग के कपड़े के थैला में अवैध मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) रखकर बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा हैै। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर तौहिद अली 30 वर्ष निवासी रिसाईपारा मस्जिद के पास धमतरी को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि उसे एक बाहर के व्यक्ति ने इस हेरोईन (चिट्टा) पीने एवं बेचने के लिए उपलब्ध कराता था,उसके मोबाईल नंबर के वाट्सएप काल करके हेरोईन (चिट्टा) मंगवाता था। दो दिन पूर्व धमतरी में रत्नाबांधा शराब दुकान के पास व्हाटसअप के माध्यम से बुलाकर सात नग झिल्ली में अलग -अलग बंधा हुआ हेरोईन बिक्री के लिए उसे दिया था। पुलिस ने आरोपित के पास से हेरोईन जब्त कर कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपित को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। वहीं प्रकरण में हेरोइन लाकर देने वाले अन्य आरोपित की भी पता तलाश की जा रही है। आरोपित को पकड़ने में थाना सिटी कोतवाली धमतरी से सउनि विरेन्द्र बैस, प्रआर गोपी चन्द्राकर, दीपक साहू, आरक्षक डायमंड यादव, चंदर जमदार, मुकेश सिन्हा का विशेष योगदान रहा।