एमपी की 22 पेटी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने कन्हारपुरी रोड में नाकाबंदी कर की कार्रवाई

एमपी की 22 पेटी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने कन्हारपुरी रोड में नाकाबंदी कर की कार्रवाई


सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 14 जुलाई । मध्यप्रदेश के बैतूल से लग्जरी कार सीजी 04 डीएक्स 1877 में शराब का अवैध परिवहन करने वाले आरोपी पेंड्री अटल आवास में रहने वाले शेख आमिर (28 वर्षीय) को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 22 पेटी विदेशी शराब बरामद की है। जिसे आरोपी बस्तर लेकर जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन भी जप्त किया है। आरोपित को जेल भेजकर पुलिस उसके मोबाइल फोन का डिटेल भी खंगाल रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू ने बताया कि शनिवार को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि नागपुर की ओर से एक सफर रंग की कार सीजी 04 डीएक्स 1877 में भारी मात्रा में शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा है। कार रायपुर की ओर जाने निकली है। सूचना मिलते ही बायपास रोड में कन्हारपुरी मार्ग में पुलिस ने नाकाबंदी की। जिसमें संदेही कार को रोककर चेक किया गया। कार में एमपी में निर्मित 22 पेटी विदेशी शराब भरी थी। आरोपी शेख आमिर ने शराब को बस्तर में जगदलपुर सप्लाई करने की जानकारी दी। कार और अवैध रूप से तस्करी कर रहे शराब को बरामद कर लिया गया है। आरोपित को जेल भेज कर मामले की जांच की जा रही है। निरीक्षक एमन साहू ने बताया कि जांच में अन्य आरोपियों की संलिप्तता है। मोबाइल डिटेल व अन्य जानकारी लेकर शराब तस्करी के अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।