शराब तस्कर को गांजा की स्मगलिंग करते हुए स्मृति नगर पुलिस ने पकड़ा, करीब साढ़े 4 किलो वजनी 50000 का मादक पदार्थ जप्त

शराब तस्कर को गांजा की स्मगलिंग करते हुए स्मृति नगर पुलिस ने पकड़ा, करीब साढ़े 4 किलो वजनी 50000 का मादक पदार्थ जप्त


भिलाई नगर 25 जुलाई । दुर्ग पुलिस की आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला के आदतन अपराधी, शराब तस्कर मार्शल राजपूत को मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 4.624 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 50000 रूपये जब्त किया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिला कि खम्हरियाभाठा खपरी रोड मे एक व्यक्ति बैग मे गांजा रखा है। स्मृति नगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर आरोपी मार्शल राजपुत पिता राकेश राजपुत उम्र 29 साल साकिन कृपाल नगर कोहका को पकड़ा गया। जिसके विरूद्ध एनडीपीएस के तहत कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से कुल 4.624 किग्रा गांजा किमती 50,000 रूपये जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त प्रकरण में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक पुरुषोत्तम कुर्रे, सउनि बाबूलाल साहू आर. 1464 तुषार छैदया, आर. 497 जी. लक्ष्मीनारायण आर. 744 जयनारायण यादव, आर 1053 सविन्दर सिंह, आर 1737 राकेश निर्मलकर, का विशेष योगदान रहा।