रायपुर, 26 सितम्बर। फेडरेशन ऑफ इंडियन चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) बेस्ट प्रेक्टिसेस पर राज्य के पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करता है। इसी कड़ी में 15 सितंबर को नई दिल्ली स्मार्ट पुलिसिंग एवार्ड – 2022 के लिए राज्य के तीन पुलिस अधिकारियों को इस प्रतिष्ठापूर्ण पुरस्कार से सम्मानित किया ।
इनमें कम्युनिटी पुलिसिंग केटेगरी में जिला दंतेवाड़ा में चलाये गये “लोन वर्राटू” कार्यक्रम के लिए दंतेवाड़ा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव (आईपीएस), जो वर्तमान में जिला कवर्धा के पुलिस अधीक्षक हैं। सर्विलेंस एवं मॉनिटरिंग केटेगरी में राजनांदगांव में चलाये गये “त्रिनेत्रम” अभियान के लिए तत्कालीन सीएसपी, राजनांदगांव एवं वर्तमान सीएसपी, आजाद चौक, रायपुर मयंक गुर्जर (आईपीएस) तथा वूमेन सेफ्टी केटेगरी में राज्यस्तरीय ” अभिव्यक्ति” कार्यक्रम के लिए श्रीमती पूजा अग्रवाल, एआईजी, सीआईडी, पुलिस मुख्यालय को फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग एवार्ड-2022 से सम्मानित किया गया है।