सोलह दिन से लापता पंद्रह साल की किशोरी का मिला कंकाल, विरोध में सड़क जाम, पुलिस डीएनए टेस्ट कराएगी, कपड़े से हुई पहचान

सोलह दिन से लापता पंद्रह साल की किशोरी का मिला कंकाल, विरोध में सड़क जाम, पुलिस डीएनए टेस्ट कराएगी, कपड़े से हुई पहचान


सोलह दिन से लापता पंद्रह साल की किशोरी का मिला कंकाल, विरोध में सड़क जाम, पुलिस डीएनए टेस्ट कराएगी, कपड़े से हुई पहचान

जांजगीर-चांपा, 14 जुलाई। सोलह दिन पहले गुमशुदा हुई पंद्रह साल की किशोरी का कंकाल मिलने से पूरे क्षेत्र में रोष का माहौल है। शिवरीनारायण क्षेत्र की इस घटना से आक्रोशित लोगों ने इस घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम भी किया है। बताया गया कि किशोरी घर से राशन लेने गई थी तैसे उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। आज उसी लड़की का कंकाल उसके घर से महज 200 मीटर की दूरी पर तालाब किनारे झाड़ियों में मिला है। जानकारी मिलते ही लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाकर लोगों को शांत कराया और जांच की बात कही है। 

मिली जानकारी के मुताबिक खरौद नगर में तालाब के किनारे आज झाड़ियों में एक नर कंकाल पड़ा था। लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में ले लिया और गुमशुदगी दर्ज कराने वालों को सूचना दी। सूचना पर तिवारी पारा निवासी मान सिंह सारथी और उनके परिवार के लोग भी पहुंच गए। उन्होंने कंकाल पर मिले कपड़े से उसकी पहचान अपनी 15 साल की बेटी बेबी सारथी के रूप में की। 29 जून को घर से निकल बेबी लापता हो गई थी। वह शासकीय कन्या शाला में 6वीं की छात्रा थी और 29 जून को अपराह्न 4 बजे राशन लेने घर से निकली। परिजनों ने पुलिस को बताया कि इसके बाद वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने आस-पड़ोस में और रिश्तेदारों सहित सभी संभावित स्थानों पर तलाश किया, पर बेबी का कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने कपड़े और अन्य सामान से उसकी पहचान की है।

लड़की का कंकाल मिलने के बाद परिजनों सहित स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया और लोगों ने परिजनों के साथ बच्ची के हत्यारे को फांसी देने की मांग को लेकर शिवरीनारायण सेमरा मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे तक हंगामा और नारेबाजी चलती रही। मौके मौजूद पुलिस और प्रशासनिक टीम ने उन्हें जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया। काफी समझाने के बाद परिजन माने। पुलिस ने कंकाल के डीएनए टेस्ट करवाने की बात कही है।