भिलाई नगर 31 जुलाई। जान से मारने की नियत से बेस बॉल, डण्डा एवं रॉड से हमला करने के बाद फरार आरोपियों को पकड़ने में वैशाली नगर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। पूर्व में 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। फरार 1 आरोपी की कल गिरफ्तार हुई है।
जिला पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तवर ने बताया कि प्रार्थिया प्रीतम कौर उम्र 50 वर्ष साकिन कैम्प-1 छावनी ने 15 जुलाई को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि प्रार्थिया के पुत्र शुभदीप सिंह उर्फ बछड़ा को पुरानी रंजिश की बात को लेकर छोटा भांचा उर्फ राकेश, केश भुरू व उसके साथी द्वारा बीएसपी स्कूल के पीछे बुलाकर षड़यंत्र कर हत्या करने की नियत से बेस बॉल, डण्डा एवं रॉड से मारपीट करने की रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अप.क.र-220/25 धारा 109, 61(2), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले में 05 आरोपियों हेमंत कुमार ठाकुर, राकेश साहू उम्र 32 वर्ष, केश कुमार साहू उम्र 28 वर्ष, मयंक कोसले उम्र 24 वर्ष एवं प्रदीप कश्यप उम्र 23 वर्ष सभी केम्प-1 छावनी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
प्रकरण में फरार आरोपी सतीश भारती 23 वर्ष की पतासाजी कर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी-
सतीश भारती 23 वर्ष
केम्प-1 छावनी