स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से छः छात्राएँ घायल, दो की हालत गंभीर
बेमेतरा, 23 सितम्बर। जिले में कल स्कूल की छत से अचानक प्लास्टर गिरने से 6 छात्राएँ घायल हो गई हैं। यह घटना शासकीय प्राथमिक शाला रनबोड की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे छात्राओं को देखने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ पहुंचे और चिकित्सकों से चर्चा की। गंभीर रूप से घायल दो बच्चियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। संसदीय सचिव ने बच्चों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।