🔵 नक्सलियों से लड़ने वाला जवान आखिर क्यों है बीवी से परेशान
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 27 जनवरी। तस्वीर में दिखाई दे रहा सीआरपीएफ का यह जवान पिछले कई महीने से काफी परेशान है, वह नक्सलियों से टक्कर लेने से कत्तई नहीं घबराता लेकिन बीबी के डर से उसका जीवन नर्क हो गया, इसलिए वह भाग कर पिछले कई दिनों से छिपता रहा है और ड्यूटी से भी गायब रहा।
जी हां, छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर तैनात एक महीने से लापता CRPF जवान को छत्तीसगढ़ पुलिस ने ढूंढ निकाला है। जवान का कहना है कि वह अपनी बीवी से प्रताड़ित होकर घर से भागा था। इस जवान नेे पत्नी पर बेवफाई का आरोप भी लगाया है। बस्तर की एएसपी निवेदिता पॉल ने कहा कि लापता जवान को ढूंढकर वापस लाया गया है और महिला सेल के माध्यम से जवान की पत्नी और जवान के मतभेद को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा बहरहाल कॉउंसलिंग के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।
गौरतलब हो कि रहस्यमयी तरीके से सीआरपीएफ जवान निर्मल कटारिया के गायब होने से बस्तर पुलिस से लेकर सीआरपीएफ कैंप में भी हड़कंप मच गया था कि आखिर जवान लापता कैसे हुआ? बोधघाट थाना में शिकायत दर्ज करने के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम बनाई गई और इस जवान को मध्यप्रदेश के रतलाम से ढूंढ निकाला गया। जवान जब वापस लौटा तो उसने पत्नी की बेवफाई को लेकर कई बड़े खुलासे किए।
निर्मल ने कहा कि वह अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर उसे छोड़कर भागना चाहता था, लेकिन पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला। उसकी पत्नी उसे मारने के लिए दौड़ाती है, पैसे मांगती है और नहीं देने पर भद्दी गालियां देती है। पिछले कुछ सालों से बीवी से प्रताड़ित होकर वह घर छोड़ने के चक्कर में बिना बताए गायब रहा लेकिन पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला। बीवी के मारपीट से तंग आकर वह पिछले 6 महीने से ड्यूटी जॉइन नहीं कर पाया है, इसलिए उस पर लाखों रुपये का कर्ज भी हो गया है। पत्नी के चरित्र पर भी उसे शक है।
बता दें कि सीआरपीएफ का जवान निर्मल जगदलपुर के शांति नगर इलाके का रहवासी है, यहीं वह अपनी बीवी और 4 साल के बच्चे के साथ किराए के मकान में रहता है। कुछ दिन पहले ही सीआरपीएफ जवान की पत्नी हिना कटारिया ने प्रेस वार्ता लेकर पिछले 1 महीने से पति के लापता होने की जानकारी मीडिया को दी थी और सीआरपीएफ के आला अधिकारियों पर भी आरोप लगाया था कि उनके पति को ढूंढने के लिए सीआरपीएफ के अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। उसके बाद जवान की पत्नी ने बस्तर के आईजी सुंदरराज पी से मदद की गुहार लगाई।
आपको जानकर ताज्जुब भी होगा कि निर्मल की लव मैरिज हुई है और उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक है। कई बार उसने दूसरे आदमियों से पत्नी को फोन पर बात करते हुए भी पकड़ने का दावा किया है। निर्मल ने जब ऐसा करने से पत्नी को मना किया तो पत्नी ने उसे मारा भी। हर रोज इसी बात पर विवाद होता रहता था। ड्यूटी पर जाने से भी पत्नी नाराज होती थी और उनके अधिकारियों को फोन कर डांटती थी और फरमाइश करती थी। निर्मल का दावा है कि वह पिछले 3 साल से इस तरह की प्रताड़ना झेलता रहा है। अन्ततः तंग आकर उसने बीवी और बच्चे को छोड़ भाग जाने का प्लान बनाया, लेकिन पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला। जवान ने कहा कि 4 साल का बेटा भी उसका नहीं है, इसके लिए उसने कोर्ट में डीएनए टेस्ट की अर्जी भी लगाई है। अब वह अपनी बीवी के साथ नहीं रहना चाहता और दोबारा अपनी ड्यूटी ज्वाइन करना चाहता है।
साहब…‼️पत्नी मुझे मारने के लिए दौड़ाती है, पैसे मांगती है और नहीं देने पर गालियां देती है 🛑 बीवी के डर से भागे नक्सल मोर्चा पर तैनात जवान को छत्तीसगढ़ पुलिस ने खोज निकाला