सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 18 जुलाई । रायपुर रेल मंडल के सिरसा अंडर ब्रिज (भिलाई-3) के मरम्मत कार्य हेतु दिनांक 20.07.2024 की सुबह 09:00 बजे से दिनांक 22.07.2024 की संध्या 18:00 बजे तक इस अंडर ब्रिज को अस्थायी रूप से बंद करना निश्चित किया है । अंडर ब्रिज की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक है। इसी कार्य को पूर्ण करने के लिए इस अंडरवियर से आवागमन 2 दिन तक बंद रहेगा।