भिलाई नगर 10 सितंबर। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह के रूप में मनाया गया।

कार्यक्रमों के रूपरेखा एवं क्रियान्वयन योजना उच्च शिक्षा विभाग के तहत स्नातकोत्तर एवं स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रों के लिए IQAC द्वारा Quiz competition 9 सितंबर को आयोजित किया गया। जिसमें 80 छात्राओं ने भाग लिया , ऑनलाइन मोड पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की विकास से संबंधित संस्कृति तथा भारत के विकास में छत्तीसगढ़ के योगदान के विषय में प्रश्न पूछे गए। इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रतिभा छाया क्लॉडियस द्वारा समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया , IQAC इंचार्ज डॉ भावना पांडेय, कार्यक्रम संयोजक डॉ निधि मोनिका शर्मा ,श्रीमती दिव्या पैकरा ,सुश्री वैशाली साहू भी उपस्थित थे