शीतला कांप्लेक्स से दो दुकान के शटर उखाड़े, 70 से ज्यादा महंगे मोबाइल पार

शीतला कांप्लेक्स से दो दुकान के शटर उखाड़े, 70 से ज्यादा महंगे मोबाइल पार


🛑 सीसीटीवी फुटेज में दिखा चोरों का चेहरा जर्दा जुकाम से कैश ले भागें

भिलाई नगर 03 फरवरी । छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शीलता कांप्लेक्स पावर हाउस भिलाई में सोमवार सुबह दो दुकानों के शटर टूटे मिले। चोरों ने मोबाइल शॉप और जर्दा शॉप को को निशाना बनाया है। मोबाइल शॉप से 70 से अधिक महंगे फोन और मोबाइल एसेसरीज चोरी हुआ है। जबकि पान ठेले से कैश करीब ₹5000 लेकर फरार हो गए। सूचना पर छावनी पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी नजर आए हैं।

छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि दुकान का संचालक शिवम गुप्ता है। शीतला कांप्लेक्स में उसकी बागेश्वर मोबाइल नाम की दुकान है। वो रोज की तरह दुकान बंद कर कल घर गया था। सुबह उसके पास उसके स्टाफ का फोन आया कि, दुकान का शटर खुला हुआ है। वो तुरंत अपने पिता के साथ दुकान पहुंचा। शिवम ने छावनी थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत की। जांच के दौरान कांप्लेक्स से कुछ दूर पर गंदगी वाले एरिया में मोबाइल के डब्बे पड़े मिले। सभी डिब्बों से मोबाइल गायब थे। कुछ मोबाइल एसेसरीज भी पड़ी थी।

पुलिस सभी डिब्बों को जब्ती बनाकर थाने ले आई। उनका आई-ईएमआई नंबर नोट किया गया। पुलिस का कहना है कि, इसके जरिए वो चोरों तक पहुंच पाएंगे। फिलहाल, पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज चेक किया, तो घटना को अंजाम देते हुए चार आरोपी नजर आए हैं। दो आरोपी दुकान के अंदर घुसे और दो बाहर खड़े थे। इसमें से एक आरोपी ने चेहरे को ढका भी नहीं था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

जर्दा दुकान से कैश पार

चोरों ने दो दुकानों में चोरी की। इसमें दूसरी दुकान रेवापुरी जर्दा सेंटर की है। यहां चोरों को कुछ भी चुराने लायक नहीं मिला। वो दुकान के अंदर गल्ले में रखे 5 हजार रुपए चोरी कर चले गए। पुलिस शिकायत लेकर जांच कर रही है।