आम आदमी को झटका! हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर NHAI ने बढ़ा दिया टैक्स

आम आदमी को झटका! हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर NHAI ने बढ़ा दिया टैक्स


सीजी न्यूज ऑनलाइन 01 अप्रैल । नया वित्त वर्ष शुरू हो गया है और नए वित्त वर्ष के शुरू होते ही आम लोगों की जेब पर जोर का झटका लगा है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI ने टोल दरों में बदलाव करने का ऐलान किया है. NHAI की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, देश के लगभग सभी नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर एक अप्रैल से ज्यादा टोल टैक्स लगेगा. NHAI ने देर रात इसे लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके बाद आम लोगों के लिए नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस वे पर चलना महंगा हो जाएगा. एक अप्रैल से टोल प्लाजा पर ज्यादा टैक्स लगाने का फैसला लिया गया है.

हाई-वे और एक्सप्रेस-वे पर चलना महंगा

NHAI की ओर से हाईवे और एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स बढ़ा दिया गया है. NHAI ने टोल दरों की समीक्षा के बाद दरों को बढ़ा दिया गया है. लखनऊ हाई-वे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, NH-9 और दिल्ली-जयपुर हाईवे जैसे हाई-वे शामिल हैं. बता दें कि एक ही साल NHAI की ओर से दो बार टोल टैक्स बढ़ाने का फैसला लिया गया है.