शिवजी अर्पण सेवा समिति ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर स्कूली बच्चों को कॉपी पेंसिल रबर किए वितरित
भिलाई नगर 14 अगस्त । शिव जी अर्पण सेवा समिति विगत 7 वर्षों से लगातार सेवा कार्य करते आ रही इसी कड़ी में समिति द्वारा आज सेक्टर-4 के सरकारी स्कूल में बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर, स्केल और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को बैच वितरण कर मुँह मीठा कराया गया । बच्चो द्वारा देशभक्ति कविता और गीत प्रस्तुत किया गया । जिसमे समिति के समस्त पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।
समिति के अध्यक्ष रोहन मून के द्वारा जानकारी दी गई कि निरंतर 7 वर्षों से समिति अर्पण सेवा समिति सेक्टर 2 के नाम से सामाजिक कार्य करते आ रही थी। लेकिन अब हमारे प्रेरणास्रोत एवम पथ प्रदर्शक स्व शिवप्रसाद कापसे के स्मृति ओर श्रद्धांजलि के रूप में समिति का नाम शिवजी अर्पण सेवा समिति पंजीयन क्रमांक इसका सबसे ज्यादा उसको 28403* कर स्व शिवप्रसाद कापसे के बताये मार्गो पे चलकर इसी प्रकार निरंतर सेवा कार्य जारी रखने का निर्णय लिया है ।
आज नए नाम के साथ उसी ऊर्जा के साथ आज के कार्यक्रम में सभी साथी अध्यक्ष रोहन कुमार मून , उपाध्यक्ष विनोद कुमार , सचिव शशिकांत चौहान, संयुक्त सचिव रोमन सिंह, कोषाध्यक्ष सोनू सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी-गिरीश कुमार तिवारी, सदस्य अविनाश कुमार चन्द्राकर,टी वरप्रसाद , मीनाक्षी ठाकुर, शैलेष आनंद जांगड़े, साई कापसे, मट्टू, रामा, निखिल, यश, आशीष, उज्ज्वल, कैलाश, मनीष, विक्कू, मोनिका, गरिमा, निशा, प्रतिभा, स्मृति, जागृति, नेहा, आदि समस्त सदस्य उपस्थित थे।