“शहीद वीर नारायण सिंह इंडियन दिव्यांग T20 चैंपियन ट्रॉफी कप का अनावरण”,22 साल में प्रथम बार छत्तीसगढ़ को नेशनल दिव्यांग क्रिकेट मैच की मेजबानी

“शहीद वीर नारायण सिंह इंडियन दिव्यांग T20 चैंपियन ट्रॉफी कप का अनावरण”,22 साल में प्रथम बार छत्तीसगढ़ को नेशनल दिव्यांग क्रिकेट मैच की मेजबानी


भिलाई नगर 18 फरवरी छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में इंदिरा पैलेस सिविक सेंटर स्थित बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड में 20 से 23 फरवरी तक डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश में शहीद वीर नारायण सिंह इंडियन दिव्यांग क्रिकेट T20 कप का आयोजन किया जा रहा है। जिस का फाइनल मैच शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में 23 फरवरी को खेला जाएगा। प्रतियोगिता में इंडियन सुल्तान, रॉयल इंडियन, इंडियन फाइटर, इंडियन लीजेंड अपना प्रदर्शन दिखाएगी छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा यह प्रतियोगिता की जा रही है।

छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उपरोक्त टूर्नामेंट में क्रिकेट की उच्च संस्था बीसीसीआई के दिशा निर्देश एवं सहयोग से जिसमें छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अधिकारियों का सहयोग प्राप्त हो रहा हैl प्रदर्शन के आधार पर आगामी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का चयन भी किया जाएगा l प्रतियोगिता का आयोजन श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन एवं एस्सेल इंजीनियरिंग वर्क्स के सहयोग से किया जा रहा है l

प्रतियोगिता का उद्घाटन 20 फरवरी को सुबह 11:30 बजे दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव द्वारा किया जाएगा l प्रतियोगिता 20-20 फॉर्मेट में खेली जाएगी प्रतिदिन दो मैच होंगे।

छत्तीसगढ़ पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान श्रीमंत झा सहित छत्तीसगढ़ से दो और खिलाड़ी शहीद वीर नारायण सिंह इंडियन दिव्यांग क्रिकेट T20 कप में चयनित

डिफरेंटली ऐबल कॉउन्सिल ऑफ इंडिया द्वारा सम्पूर्ण देश से 64 खिलाड़ियों का चयन पिछले महीने हुए लखनऊ नेशनल से किया गया है चुने हुए खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

एसोशिएशन के प्रेसिडेंट अरुण श्रीवास्तव जी ने बताया कि इस आयोजन के समापन के अवसर पर खिलाड़ियो के उत्साहवर्धन के लिय पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को उपस्थित कराने का प्रयास चल रहा है जल्द ही उनकी उपस्थिति का कन्फर्मेशन आने के संभावना है।विजेता टीम को ट्राफी व नगद राशि दी जाएगी।

अभिषेक सिंह ने बताया कि दिव्यांग क्रिकेट में छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन शानदार रहा है। अब तक 12 नेशनल प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट टीम विजेता बनी है। प्रेस वार्ता के दौरान आयोजको ने बताया छत्तीसगढ़ शासन से हम उम्मीद करते हैं कि खिलाड़ी और संस्था को मदद दी जाएगी ताकि यह आयोजन को एक विशाल रूप दिया जा सके। छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अंब्रेला में छत्तीसगढ़ व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन,छत्तीसगढ़ डेफ क्रिकेट एसोसिएशन काम कर रही है।। उम्मीद है बहुत जल्द छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा भी अन्य राज्यों की तरह बहुत जल्द छत्तीसगढ़ डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कमेटी भी बना दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ने भिलाई स्टील प्लांट द्वारा आबंटित दिव्यांग ग्राउंड को शीघ्र खेल के अनुरूप सर्वसुविधायुक्त बनाने एवं शासन से दिव्यांग क्रिकेट को छत्तीसगढ़ में मान्यता देने का अनुरोध करती है l शहीद वीर नारायण सिंह ट्रॉफी का भिलाई में अनावरण छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन एवं श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा किया गया
इस हेतु प्रेस वार्ता की गयी जिसमें छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन से अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, सचिव श्रीमंत झा, चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन से संस्थापक सीमा श्रीवास्तव, सचिव जसवीर कौर, सदस्य आकाश वैष्णव उपस्थित थे l