सेक्स रैकेट ; देह व्यापार के लिए गार्डन में मंडराती 9 महिलाएं और 2 युवक गिरफ्तार

सेक्स रैकेट ; देह व्यापार के लिए गार्डन में मंडराती 9 महिलाएं और 2 युवक गिरफ्तार


सीजी न्यूज ऑनलाइन 3 फरवरी । सिविल लाइन पुलिस ने छत्तीसगढ़ भवन मार्ग से लेकर कोन्हेर गार्डन तक व्यापक छापामार अभियान चलाया, जिसके तहत अनैतिक कार्यों में संलिप्त 9 महिलाओं और 2 युवकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने सभी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया।

सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने जानकारी दी कि लंबे समय से छत्तीसगढ़ भवन और कोन्हेर गार्डन के आसपास संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। वहां खड़ी महिलाएं राहगीरों को अनुचित इशारे करती थीं, जिससे माहौल दूषित हो रहा था। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि देर रात तक यहां संदिग्ध युवक-युवतियां जमा होते हैं, जिससे उनके परिवार और बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। सुबह और शाम कोन्हेर गार्डन में सैर करने वाले नागरिक भी इससे असहज महसूस कर रहे थे।

शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रविवार को सिविल लाइन थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने पुलिसबल के साथ इलाके में दबिश दी। पुलिस टीम को देखते ही संदिग्ध युवक-युवतियां भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर 9 महिलाओं और 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। थाने में सभी के बयान दर्ज करने के बाद न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गई।

मोहल्ले के नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को लिखित शिकायत देकर माहौल सुधारने की मांग की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने सीएसपी निमितेश सिंह और टीआई सुम्मत साहू को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने पहले से ही निगरानी शुरू कर रखी थी। रविवार को सूचना मिलते ही छापेमारी कर 11 लोगों को पकड़ लिया गया।

छत्तीसगढ़ भवन और कोन्हेर गार्डन के आसपास पहले भी कई बार संदिग्ध गतिविधियों के मामले सामने आए हैं। पुलिस और महिला थाना द्वारा पूर्व में भी ऐसी ही कार्रवाई की गई थी, जिसमें कई लोगों को पकड़ा गया था। हालांकि, कुछ समय बाद फिर से यह गतिविधियां शुरू हो गई थीं।

पुलिस टीम ने शहर के विभिन्न हिस्सों में भी अभियान चलाया। पुराना बस स्टैंड और नया बस स्टैंड स्थित रैन बसेरों की जांच के दौरान वहां भी संदिग्ध व्यक्तियों की मौजूदगी पाई गई। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।