सीजी न्यूज ऑनलाइन 17 फरवरी । रायपुर के VIP रोड पर रशियन युवती के हंगामे के बाद सेक्स रैकेट फूटा था । विदेश और देश के अलग-अलग राज्यों से लड़कियों को देह व्यापार के लिए रायपुर लाया जाता था। पुलिस ने इस मामले में सेक्स रैकेट चलाने वाले मास्टर माइंड जुगल कुमार राय को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है।
इस सेक्स रैकेट कांड में अभी तक दो महिलाओं सहित 17 दलालों को गिरफ्तार किया गया है । यह गिरफ्तारियां रायपुर कवर्धा, भिलाई, अंबिकापुर, महासमुंद एवं जगदलपुर से की गई है इन गिरफ्तार दलालों की इस सेक्स कांड में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
ऐप के जरिए हो रहा था रैकेट का संचालन
पुलिस की टीम ने आरोपियों के मोबाइल की जांच किया। जांच के दौरा locanto app के जरिए विदेशों एवं अन्य राज्यों के युवतियों का फोटो एवं कई वॉट्सऐप ग्रुप की जानकारी मिली। पुलिस ने डिजिटल डेटा का विश्लेषण करके रायपुर में देह व्यापार चालने वाले लोगों को पकड़ा। देह व्यापार संचालित करने वाले एप के जरिए अपने ग्राहकों को लड़कियों की फोटो और रेट की जानकारी उपलब्ध देते थे।
क्या है पूरा मामला
5-6 फरवरी की रात करीब 12:30 बजे VIP रोड पर बिलासपुर पासिंग एक कार स्कूटी सवार तीन युवकों को जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिसमें एक की मौत हो गई है। हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने कार को घेर लिया। कार के नंबर प्लेट के ऊपर एक और प्लेट लगी हुई थी। इस पर भारत सरकार लिखा हुआ था। कार में विदेशी युवती के साथ युवक जो सरकारी वकील भी है, वह सवार थे। युवती देखने में विदेशी नागरिक लग रही थी।
हंगामे के चलते थोड़ी ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आगे की जांच में इस दुर्घटना के कारण सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ।