परीक्षा तिथि बढ़ाने एवं ऑनलाइन एग्जाम आयोजित करने की मांग पर सीएसवीटीयू कैंपस में सातवें सेमेस्टर के स्टूडेंट ने किया जमकर प्रदर्शन, देखिए वीडियो

परीक्षा तिथि बढ़ाने एवं ऑनलाइन एग्जाम आयोजित करने की मांग पर सीएसवीटीयू कैंपस में सातवें सेमेस्टर के स्टूडेंट ने किया जमकर प्रदर्शन, देखिए वीडियो


0 परीक्षा तिथि निर्धारित करना शासन का निर्णय – कुलसचिव

भिलाई नगर 31 दिसंबर । सातवें सेमेस्टर की परीक्षा तिथि को बढ़ाए जाने अथवा ऑनलाइन एग्जाम दिए जाने की मांग को लेकर आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय कैंपस में स्टूडेंट्स के द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में बस्तर बिलासपुर जगदलपुर रायपुर सहित अन्य जिलों के सातवें सेमेस्टर के भारी संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हुए । विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कुलपति एवं कुलसचिव के नाम पर ज्ञापन भी सौंपा गया। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गुरलीन सिंह द्वारा कुलसचिव डॉक्टर के के वर्मा से चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं की मांग से उन्हें अवगत भी कराया गया।

सातवें सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार 5 सितंबर को शुरू होना चाहिए था, लेकिन यह सत्र एक माह विलंब से शुरू हो सका । जिसके चलते छात्रों को निम्नलिखित समस्याएँ हो रही है:-

  1. उक्त सेमेस्टर अवधी घटकर मात्र 2-3 माह ही रही है, जिसके कारण स्टूडेंट को बहुत ही कम समय प्राप्त हो सका है। फलस्वरूप अधिकतर कालेजों में पाठ्यक्रम अभी आधा भी पूर्ण नही हो पाई है।
  2. उक्त सेशन की अवधि में बहुत सारे तीज-त्यौहार व शीतकालीन अवकाश एवं अन्य शासकीय अवकाश आ जाने के कारण पढ़ाई बाधित हुई है, जिसके चलते कोर्स आज तक अपूर्ण है।
  3. बहुत सारे कालेजों जैसे G. E.C. बिलासपुर, G.E.C. जगदलपुर, G.E.C. रायपुर, RITEE. शंकराचार्य कॉलेज रायपुर, J.K. कालेज बिलासपुर व कोलंबिया जैसे कालेजों में Class Test – 2 आज दिनांक तक नही हो पाई है अथवा अभी हो रही है। इससे इस बात की अनुमान लगाया जा सकता है कि सेशन वास्वतिक रूप से कितना पीछे चल रहा है।
  4. B.Tech कोर्स का नया सेलेबस लागू होने से पूर्व सेलेबस में भारी परिवर्तन हुई है। जिसके चलते स्टडी मटेरियल, बुक मार्केट एवं कॉलेज लाईब्रेरी में भी उपलब्ध नही होने के कारण विद्यार्थी पढ़ाई को लेकर भारी चिंतित है।
  5. अल्पावधि में परीक्षा लेने से पाठ्यक्रम तो पूर्ण हुआ ही नहीं है, साथ ही छात्रों को प्रिपरेशन नही मिल पा रहा है। जिसके चलते विद्यार्थी को भारी बोझ व मानसिक तनाव उत्पन्न हो रहा है।
  6. जैसे कि आपको पता ही होगा कि फाइनल ईयर के छात्रों का प्लेसमेंट चल रहा है। जिसकी तैयारी व सामने गेट की भी परीक्षा है और साथ ही सेमेस्टर परीक्षा भी है तो छात्रों में उलझन व भारी मानसिक तनाव देखने को मिल रहा है।
  7. वर्तमान में कोरोना के नये वेरियेन्ट से जिस तरह से देश दुनिया में भयावह स्थिति बनी हुई, जिसके चलते लोग अपने जान गंवा रहे है। ज्ञात होगा ही कि कोरोना के नये वेरियेन्ट का भारत में एण्ट्री हो चुकी है। एवं धीरे-धीरे देश के सभी राज्यों में फैलते जा रहे है। साथ ही वैज्ञानिकों द्वारा जनवरी माह में सर्वाधिक फैलने की आशंका जतायी है। अतः छात्रों के जान व हितों को ध्यान में रखतें हुए ऑफलाईन एग्जाम के जगह ऑनलाईन एग्जाम लेना उचित होगा ।
    उपरोक्त सभी कारणों व छात्रहितों को ध्यान में रखते हुए अल्पावधि में अगर परीक्षा लेना जरूरी है तो ऑफलाईन के जगह ऑनलाईन परीक्षा ली जावें अथवा ऑफलाईन परीक्षा की तिथि को लगभग एक माह आगे बढ़ाने का जाए। ताकि छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने हेतु पर्याप्त समय मिल जायें।

10 दिन तिथि बढ़ाई जाए गुरलीन

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गुरलीन सिंह ने बताया कि प्रदर्शन के पश्चात उनकी इस संबंध में कुलसचिव डॉक्टर के के वर्मा से चर्चा हुई है इस दौरान स्टूडेंट्स की परेशानियों से उन्हें अवगत कराते हुए कम से कम 10 दिन परीक्षा तिथि को बढ़ाकर 20 जनवरी किए जाने का आग्रह किया गया है। जिस पर उनके द्वारा कहा गया कि स्टूडेंट्स की मांगों को उनके द्वारा शासन को अवगत कराया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान शिव तोमर तुषार कुमार आयुष जयंत सहित अनेक स्टूडेंट शामिल हुए।

10 जनवरी से प्रारंभ होगी परीक्षाएं कुलसचिव

कुलसचिव डॉ केके वर्मा ने सीजी न्यूज़ ऑनलाइन से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोनाकाल के कारण शैक्षणिक सत्र लगभग 1 वर्ष तक पिछड़ गया था। परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा उसे ध्यान में रखते हुए धीरे-धीरे थोड़ा पूर्व परीक्षाएं आयोजित करते हुए सही समय पर शैक्षणिक सत्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि स्टूडेंट्स को भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। परीक्षा तिथि बढ़ाने के संबंध में उनके द्वारा कहा गया कि यह निर्णय शासन का है उनके द्वारा स्टूडेंट्स की मांग से शासन को अवगत कराया जाएगा। वर्तमान में परीक्षा तिथि में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है। सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं निर्धारित तिथि 10 जनवरी से ही प्रारंभ होगी। परीक्षा आयोजन अत्यधिक संवेदनशील विषय है इसे ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं को भी समझना चाहिए।