छत्तीसगढ़ में सनसनीखेज वारदात टुकड़ों में मिली युवक की लाश, स्कूल बैग और बोरी में मिले शरीर के अंग; जांच में जुटी पुलिस

छत्तीसगढ़ में सनसनीखेज वारदात टुकड़ों में मिली युवक की लाश, स्कूल बैग और बोरी में मिले शरीर के अंग; जांच में जुटी पुलिस


सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 11 जुलाई । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोपालपुर में स्थित डैम में एक बैग और बोरी से एक युवक का शव 17 टुकड़ों में बरामद हुआ, जिसका सर गायब था। पुलिस को बैग से मोहम्मद वसीम अंसारी रांची झारखंड लिखा एक पासपोर्ट भी मिला है। हालांकि अभी पुष्टि नहीं हुई है कि मृतक वसीम ही है।

जिले के पाली थाना के चैतमा पुलिस क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोपालपुर स्थित डैम से पुलिस ने बुधवार को एक युवक का 17 टुकड़ों में कटा शव बरामद किया है। कटा हुआ सिर और शव के टुकड़ों को बैग व दो बोरे में भरकर डैम में फेंका गया था।

पुलिस को बैग से ‘मोहम्मद वसीम अंसारी, रांची, झारखंड’ लिखा एक पासपोर्ट भी मिला है। हालांकि अभी पुष्टि नहीं हुई है कि मृतक वसीम ही है। स्वजनों के कोरबा पहुंचने के बाद ही मृतक की पहचान हो पाएगी।

शव को कहीं और से लाकर फेंका

पुलिस को आशंका है कि शव को कहीं और से लाकर यहां फेंका गया है। पुलिस के अनुसार गोपालपुर के डैम में बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे कुछ ग्रामीण पहुंचे, तो उन्हें सड़ी हुई लाश की दुर्गंध आई। डैम में पानी के सतह में तैरता हुआ एक बैग दिखा। संदेह होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने बैग को बाहर निकलवाया, तो देखा उसमें कुछ कपड़े व कटे हुए दो पैर थे। गोताखोरों की मदद से डैम में तलाशी लेने पर एक प्लास्टिक का बोरा मिला, जिसमें कटे हुए मानव अंग थे। एक अन्य बोरे से कटा हुआ सिर मिला। अभी कमर से धड़ तक का हिस्सा नहीं मिला है। इस मामले में पुलिस फारेंसिक एक्सपर्ट की मदद ले रही है।

पुलिस पहुंची रांची, स्वजन को लेकर

बैग से मोहम्मद वसीम अंसारी रांची झारखंड लिखा एक पासपोर्ट मिला है। कोरबा पुलिस इस पते तक पहुंच गई, लेकिन फोटो देखकर स्वजन स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं। वे कोरबा के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि दो बोरे और एक बैग में कटी हुई हालत में 20-25 साल के युवक का शव बरामद हुआ है।