चंगोराभाठा इलाके में डबल मर्डर से फैली सनसनी, शराब खोरी के दौरान हुई वारदात

चंगोराभाठा इलाके में डबल मर्डर से फैली सनसनी, शराब खोरी के दौरान हुई वारदात


सीजी न्यूज ऑनलाइन 31 दिसंबर । रायपुर पुलिस के लिए वर्ष 24 की विदाई डबल मर्डर के साथ हुई। वह भी उसकी ही ढिलाई से। डीडी नगर के चंगोराभाठा इलाके में डबल मर्डर ने सनसनी फैला दी है। कल रात कुछ लोग अड्डा जमाकर शराब खोरी कर रहे थे। उसी दौरान हुए विवाद में चाकू मारकर कृष्णा यादव और सचिन बडोले नामके दो युवकों की हत्या कर दी । और फरार हो गए।

इस घटना के बाद एसपी लाल उम्मेद समेत शहर पुलिस के पुलिस अफसर और एफएसएल की टीम मौके पर तहकीकात कर रही है । इलाके में पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात कर दिए गए हैं। और घटना स्थल पर उपलब्ध साक्ष्य एकत्रित कर आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

इसमे मिले तथ्यों के आधार पर तीन संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीएसपी राजेश देवांगन के अनुसार यह वारदात शराब खोरी के विवाद में हुई है। रात यहां कुछ लोग बैठकर शराब पी रहे थे। मना करने पर विवाद हुआ और हमला कर दिया। इलाके के एक दुकानदार और अन्य लोगों का कहना है कि पूरा मोहल्ला शाम होते ही यहां नशेड़ियों के जमावड़े से त्रस्त था। सभी मना करते थे तो नशेड़ी झगड़ा करते थे। और कल रात इसने खूनी रूप ले लिया। पुलिस को शिकायत के बाद भी नशाखोरी नहीं थम रही थी। पुलिस बस अपनी औपचारिकता निभा कर चली जाती। इनमें से एक मृतक सचिन को बीते 10 वर्ष से जानने वालों का कहना है कि वह मिलनसार था।