वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया दुख
रायपुर, 2 नवंबर। वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर का निधन हो गया। वे 78 वर्ष के थे। श्री नैय्यर पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। वे दैनिक भास्कर के लंबे समय तक संपादक रहे। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के पत्र-पत्रिकाओं से जुड़े रहे। वे अपने पीछे पत्नी, और दो पुत्र संजय और संदीप नैय्यर समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है।
