वरिष्ठ पत्रकार अशोक पंडा की माता का निधन, अंतिम संस्कार आज

वरिष्ठ पत्रकार अशोक पंडा की माता का निधन, अंतिम संस्कार आज


भिलाई नगर 27 अगस्त। न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई के वरिष्ठ सदस्य उत्कल मेल के ब्यूरो प्रमुख अशोक पंडा की माता श्रीमती किशोरी पंडा का आज सुबह घर पर निधन हो गया। वे 85 वर्ष की थी।
उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास सेक्टर 6 सड़क एवेन्यू ई, ब्लॉक नंबर 7 एफ सेक्टर 6 से निकल जाएगी। उनका अंतिम 1 बजे रामनगर मुक्तिधाम में  किया जाएगा।
उत्कल सांस्कृतिक परिषद श्री श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 6 के महासचिव अरुण पंडा एवं अनिल पंडा दूरदर्शन समाचार जिला प्रतिनिधि दुर्ग, आजतक न्यूज चैनल के दुर्ग जिला के प्रतिनिधि रघुनंदन पंडा , अजीत पंडा की माता थी।