बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुःख

बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुःख


सीजी न्यूज ऑनलाइन 30 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा का मंगलवार सुबह अपने आवास पर निधन हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पर दुःख जताया है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, 94 साल के मल्होत्रा दिल्ली बीजेपी के पहले अध्यक्ष थे.

दिल्ली बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक बयान में कहा, “भाजपा के वरिष्ठ नेता, दिल्ली भाजपा के प्रथम अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है.”

बयान में कहा गया, “दुःख की इस घड़ी में पूरा भाजपा परिवार उनके परिजनों के साथ है.”

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “विजय कुमार मल्होत्रा जी एक असाधारण नेता के रूप में खुद को साबित किया, जिन्हें लोगों की समस्याओं की गहरी समझ थी.”

“उन्होंने दिल्ली में हमारी पार्टी को मज़बूत बनाने में अहम भूमिका निभाई. उन्हें उनके संसदीय योगदानों के लिए भी याद किया जाएगा. उनके निधन से दुःख हुआ.” (bbc.com/hindi)