भिलाई नगर, 15 सितंबर। वरिष्ठ भाजपा नेता एल एम पांडेय का आज रात्रि सुपेला स्थित बीएम शाह हास्पिटल में निधन हो गया। वो कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। श्री पांडेय दुर्ग जिले के भारतीय जनता पार्टी के जमीनी नेता के रूप में कार्य करते हुए वैशाली नगर और भिलाई सहित समीपस्थ विधानसभा में पार्टी को मजबूत करने उनका अभिन्न योगदान रहा है। आज रात 10:20 बजे उनका निधन हो गया। दो पुत्री और 4 पुत्र का भरा पूरा परिवार वो छोड़ गए हैं। उनके निधन की सूचना मिलते ही वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, अरविंद जैन सहित अनेक भाजपा नेता हास्पिटल और वैशाली नगर स्थित उनके निवास पहुंच गए हैं।