छत्तीसगढ़ की सब-जुनियर एवं जुनियर बालक हैंडबाल टीम के लिए चयन स्पर्धा 8 को

छत्तीसगढ़ की सब-जुनियर एवं जुनियर बालक हैंडबाल टीम के लिए चयन स्पर्धा 8 को


भिलाई नगर 06 मार्च । बिहार हैंडबाल संघ द्वारा 47वीं जुयिर बालक (19 वर्ष से कम) राष्ट्रीय हैंडबाल चैंपियनशिप का आयोजन बेगुसराय (बिहार) में 29 मार्च से 02 अप्रैल तक तथा उड़ीसा हैंडबाल संघ द्वारा 39वीं सब-जुयिर बालक (15 वर्ष से कम) राष्ट्रीय हैंडबाल चैंपियनशिप का आयोजन केओंझर, उड़ीसा में 08 से 12 अप्रैल तक हैंडबाल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। उक्त दोनों ही राष्ट्रीय हैंडबाल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य की जुनियर एवं सब-जुनियर बालक वर्ग की टीमों का भाग लेना प्रस्तावित है।

उपरोक्त संदर्भ में छत्तीसगढ़ राज्य की जुनियर एवं सब-जुनियर बालक हैंडबाल टीमों के गठन हेतु चयन स्पर्धा का आयोजन 08 मार्च (शनिवार) को संध्या 04ः00 बजे से हैंडबाल काॅम्प्लेक्स, सेक्टर-4, भिलाई (छ.ग.) में आयोजित किया जा रहा है। उक्त चयन स्पर्धा में भाग लेने हेतु सब-जुनियर एवं जुनियर बालक खिलाड़ियों की आयु सीमा निम्नानुसार रहेगी:

  1. सब-जुनियर बालक खिलाड़ियों की आयु दिनांक 01.01.2010 या उसके बाद की होनी चाहिये।
  2. जुनियर बालक खिलाड़ियों की आयु दिनांक 01.01.2005 या उसके बाद की होनी चाहिये।

चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले सब-जुनियर एवं जुनियर बालक खिलाड़ियों को अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की मूल प्रति एवं फोटोकाॅपी लाना अनिवार्य है साथ ही खिलाड़ियों को अपने-अपने स्कूल के प्राचार्य से एलिजीबिलिटी फाॅर्म (Eligibility Form) को सील एवं हस्ताक्षर कराकर लाना अनिवार्य है।

समीर खान महासचिव छत्तीसगढ़ हैंडबॉल एसोसिएशन ने कहा कि चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले सब-जुनियर एवं जुनियर बालक हैंडबाल खिलाड़ी अपना पंजीयन हेतु 08 मार्च 2025 को दोपहर 3ः30 बजे तक हैंडबाल काॅम्प्लेक्स, सेक्टर-4, भिलाई (छ.ग.) में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे। छत्तीसगढ़ सब-जुनियर एवं जुनियर बालक हैंडबाल टीमों के गठन हेतु चयन स्पर्धा की जानकारी छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ से मान्यता प्राप्त समस्त जिला/नगर निगम/इकाई हैंडबाल संघ को ई-मेल एवं वाट्सएप के माध्यम से दी गई है।

नोट: चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूचना दिनांक 06 मार्च 2025 तक समीर खान, महासचिव, छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ (मो.नं.- 9407933443) तथा कार्यालय सचिव श्री राम प्रताप गुप्ता (मो.नं.-9754056667) को वाट्सएप के द्वारा भेजने का कष्ट करें।