दुर्ग 6 अगस्त । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के 07 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे आयोजित होने वाले द्वितीय दीक्षांत समारोह का ग्रैण्ड रिहर्सल आज भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी दुर्ग) के सभागार में आयोजित किया गया। इस रिहर्सल में कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा, कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप, विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद् एवं विद्यापरिषद् के समस्त सदस्य, पीएचडी उपाधि प्राप्तकर्ता तथा प्रावीण्य सूची में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त स्वर्ण मंडित पदक प्राप्तकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दौरान इन सभी प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड महिलाओं को कोसे रंग की साड़ी तथा पुरुषों को सफेद कुर्ता पजामा धारण करते हुए दीक्षांत शोभायात्रा में शामिल होना होगा। शोभायात्रा में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सासंद दुर्ग तथा दुर्ग-भिलाई के विधायकगण शामिल होंगे। शोभायात्रा का नेतृत्व कुलसचिव करेंगे जबकि यात्रा के अंत में कुलपति स्वयं चलेंगी।
कुलसचिव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज आयोजित ग्रैण्ड रिहर्सल में पीएचडी उपाधि प्राप्त करने वाले 68 शोधार्थी तथा स्वर्ण मंडित पदक प्राप्त करने वाले 48 विद्यार्थियों को मंच पर जाने एवं वापस आने संबंधी पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इसी प्रकार कार्यपरिषद् एवं विद्यापरिषद् के सदस्यों को भी ऑडिटोरियम में उनके बैठने के निर्धारित स्थान की जानकारी दी गई। रिहर्सल के दौरान कुलपति द्वारा दिये जाने वाले दीक्षोपदेश एवं कुलसचिव द्वारा प्रदान की जाने वाली स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री संबंधी प्रक्रिया की भी प्रैक्टिस की गई। ऑडिटोरियम में स्थान सीमित होने के कारण सम्पूर्ण समारोह का लाईव प्रसारण किये जाने संबंधी जानकारी भी कुलसचिव, कुलदीप ने दी।
भूपेन्द्र कुलदीप के अनुसार शोभायात्रा में शामिल होने वाले प्रत्येक को विश्वविद्यालय द्वारा पगड़ी उपलब्ध कराई गई है। दीक्षांत समारोह में शहर के गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों तथा मीडिया जगत के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।