भिलाई के सेक्टर-4 में पुलिस को देख भागने लगे दांव लिखवा रहे लोग, पुराना सटोरिया टाईगर चढ़ गया पुलिस के हत्थे, कैश भी जब्त

भिलाई के सेक्टर-4 में पुलिस को देख भागने लगे दांव लिखवा रहे लोग, पुराना सटोरिया टाईगर चढ़ गया पुलिस के हत्थे, कैश भी जब्त



भिलाई नगर, 04 अक्टूबर। मुखबीर की सूचना पर सेक्टर-4 स्थित घनश्याम पान ठेला के समीप पुलिया पर हार जीत का दांव लगा बीती शाम सट्टा लिखवा रहे लोग पुलिस को देखते ही दुम दबा भागने लगे लेकिन सट्टा लिख रूपये ले रहा पुराने सटोरिये टाईगर को पुलिस ने धरदबोचा। थाना भिलाई भट्टी ने आरोपी नवनीत सिंह उर्फ टाईगर पिता कलविंदर सिंह (31 वर्ष) निवासी सड़क 27, क्वाटर 6/ए, सेक्टर-4 भिलाई के खिलाफ धारा 6, छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
भट्टी पुलिस ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक भारत सिंह चौधरी कल शाम टीम के साथ टाऊन राउंड पर थे तभी टिप मिली कि ए मार्केट सेक्टर-4 में घनश्याम पान ठेला के पास पुलिया पर एक युवक लोगों से सट्टा पट्टी के माध्यम से विभिन्न अंकों पर रूपये पैसे का दांव लिख कर पैसा लेकर सट्टा नामक जुआ का खिलवा रहा है। मुखबीर के बताए स्थान पर पहुंच घेराबंदी कर रेड कार्यवाही के दौरान सट्टा पट्टी लिखवाने आए लोग भाग गए। मौके पर सट्टा पट्टी लिखते पकडाए युवक की पहचान नवनीत सिंह उर्फ टाईगर के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से 10 नग जिसमें अंकों पर रूपये पैसे का दांव लिखा हुआ है सट्टा पट्टी, 5000 कैश, एक डाट पेन जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया है।