सीजी न्यूज आनलाईन, 20 दिसंबर। गुरूवार को विधानसभा में छत्तीसगढ़ नगर पालिका संशोधन विधेयक पारित हुआ, जिसके अनुसार नगरीय निकाय के कार्यकाल के पूरा होने पर, चुनाव कार्यक्रम घोषित होने तक अध्यक्ष की जगह प्रशासक नियुक्त किए जाएंगे।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने का निर्णय लिया है। नगरीय निकाय चुनाव के लिए वार्डों के आरक्षण की प्रक्रियाभी पूरी कर ली गई थी मगर तभी खबर आ गई है कि इन चुनावों को 6 महीने के लिए टाला जा सकता है। इसी बीच कल विधानसभा में छत्तीसगढ़ नगर पालिका संशोधन विधेयक पारित हुआ, जिसके अनुसार नगरीय निकाय के कार्यकाल के पूरा होने पर चुनाव कार्यक्रम घोषित होने तक अध्यक्ष की जगह प्रशासक नियुक्त किए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा कार्यालय में कल गुरुवार रात तक लंबी बैठक चली। इस बैठक में पंचायत चुनाव के आरक्षण पर चर्चा हुई और यह अनुमान लगाया गया कि आरक्षण प्रक्रिया में 15 से 20 दिन लग सकते हैं, जिसके बाद परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इस कारण यह तय है कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव मार्च-अप्रैल तक टाले जा सकते हैं।
अब आइए नजर डालते हें कि किस निकाय में महापौरों का कार्यकाल कितना बाकी है…?
रायपुर में महापौर ऐजाज ढेबर का कार्यकाल 6 जनवरी को समाप्त होगा
भिलाई चरोदा में महापौर निर्मल कोसरे का कार्यकाल 3 जनवरी को समाप्त होगा
भिलाई में महापौर नीरज पाल का कार्यकाल 6 जनवरी को समाप्त होगा
रिसाली में महापौर शशि सिन्हा का कार्यकाल 5 जनवरी को समाप्त होगा
दुर्ग में महापौर धीरज बाकलीवाल का कार्यकाल 6 जनवरी को समाप्त होगा
राजनांदगांव में महापौर हिमा देशमुख का कार्यकाल 3 जनवरी को समाप्त होगा
बीरगांव में महापौर नंदलाल देवांगन का कार्यकाल 4 जनवरी को समाप्त होगा
जगदलपुर में महापौर सफीरा साहू का कार्यकाल 4 जनवरी को समाप्त होगा
चीरमिरी में महापौर कंचन जायसवाल का कार्यकाल 6 जनवरी को समाप्त होगा
बिलासपुर में महापौर रामशरण यादव का कार्यकाल 4 जनवरी को समाप्त होगा
धमतरी में महापौर विजय देवांगन का कार्यकाल 6 जनवरी को समाप्त होगा
रायगढ़ में महापौर जानकी काटजू पाल का कार्यकाल 6 जनवरी को समाप्त होगा
अंबिकापुर में महापौर अजय तिर्की का कार्यकाल 8 जनवरी को समाप्त होगा
कोरबा में महापौर राजकिशोर प्रसाद का कार्यकाल 10 जनवरी को समाप्त होगा