भिलाई नगर 14 मई। स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक की कार्यपालक निदेशक वर्क्स राकेश कुमार के साथ बैठक हुईl जिसमें यूनियन ने प्लांट में जर्जर गैलरी , बिल्डिंग एवं सड़कों के खराब होने से सुरक्षा को खतरा बताया l यूनियन ने रेस्ट रूम एवं कैंटीन की स्थिति सुधारने, बोरिया गेट पर टू व्हीलर के लिए सेड बनाने ब्लास्ट फर्नेस 8 के एम सी सी रूम को रिनोवेट करने, टी एंड डी में ऑपरेटर एवं संटिंग स्टाफ को वॉटर बॉटल देने मार्स 1 का वर्कशॉप सैड रिपेयर करने एवं प्लांट में मॉडल कैंटीन खोलने की मांग किया l कार्यपालक निदेशक वर्क्स ने कहा कि सुरक्षा पहली प्राथमिकता है और जल्द ही संयंत्र में इसका असर दिखेगा उन्होंने अन्य मुद्दों के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया l
बैठक में इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा कि प्लांट की कई गैलरियों की नियमित सफाई नहीं होने से जर्जर हो चुकी है जिसके कारण से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है उन्होंने कोक ओवन की गैलरी 107 के जंक्शन हाउस को पूरी तरह से नया बनाने की मांग की l उन्होंने कहा कि प्लांट के रेस्टरूम एवं कैंटीन की स्थिति मे सुधार की जरूरत है उन्होंने इस्पात भवन की तरह प्लांट में भी दो जगह कॉफी हाउस खोलने की मांग रखी।
महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा कि बोरिया गेट पर टू व्हीलर गैलरी के सामने सेड बनाना बहुत जरूरी है ताकि कर्मचारियों को गर्मी एवं बरसात में राहत मिल सकेl उन्होंने कहा कि क्वालिटी सर्कल एंड सेफ्टी सर्कल से कर्मचारियों का नाम हटाया ना जाए l पहले जिन कर्मचारियों ने इसमें भाग लिया है उन सभी को क्वालिटी सर्किल एवं सेफ्टी सर्कल में नाम भेजा जाए व कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने जल्द से जल्द नान फाइनेंशियल स्कीम शुरू किया जाये l
कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा ने ब्लास्ट फर्नेस 1 से ब्लास्ट फर्नेस 7 के बीच व आरईडी वर्क्स बिल्डिंग के सामने की रोड पर रेत पड़े होने से दुर्घटना का खतरा बताते हुए इन्हें जल्द हटाने की मांग रखी l उप महासचिव धनेश प्रसाद ने कोक ओवन मे पीबीसीसी बिल्डिंग जर्जर होने के कारण कभी भी दुर्घटना हो जाने की बात कही l उन्होंने कहा कि इसका जल्द से जल्द रिपेयर किया जाएl उप महासचिव रमाशंकर सिंह ने की रिफैक्ट्री स्टोर के सेड 1 के दीवारों में दरार पडने एवं वहां तक पहुंचने वाली रोड के जर्जर होने तथा ब्लास्ट 6 के सामने स्लेग गिरे होने के कारण दुर्घटना होने की आशंका बताते हुए कहा कि इनका जल्द समाधान किया जाए l
वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस रवि ने आरटीएस में अभी तक सीनियरिटी लिस्ट जारी नहीं होने के कारण कर्मचारियों का प्रमोशन रुके होने काम मुद्दा उठाया साथ ही उन्होंने कहा कि आरटीएस से लगे लोको डिपो कैंटीन को पूरी तरह ढका जाए या आरटीएस के लिए बने कैंटीन बिल्डिंग में इसे शिफ्ट किया जाए l उप महासचिव शिव शंकर सिंह ने कहा कि मार्स 1 में बरसात में ऊपर सेड से पानी गिरता है जिससे मशीन तो खराब होता ही है बरसात में यहां पर दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है।
वरिष्ठ सचिव राजकुमार ने कहा कि एसएमएस 3 में रेस्ट रूम बनाया जाए एवं कैंटिनो में बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए ताकि नियमित एवं एवं ठेका श्रमिकों को रेस्ट करने एवं खाना खाने में परेशानी ना हो l सचिव आरिफ मंजर ने टी एंड डी विभाग के ऑपरेटर एवं संटिंग स्टाफ को वॉटर बॉटल देने की मांग की l सचिव विजय विश्वकर्मा ने कहा कि पावर सिस्टम डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को एमएसडीएस 5 तक पहुंचने के लिए एसएमएस 3 के बगल वाली रोड को बनाया जाए इस जगह पर भारी वाहनों के चलने के कारण रोड खराब हो जाता है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है l
संयुक्त सचिव अनिल पारखे ने ब्लास्ट फर्नेस 8 के एम सी सी एवं बी एल टी मे फॉल सीलिंग गिरने से कूलिंग पर बुरा असर पडने से प्रोडक्शन प्रभावित होने का मुद्दा उठाया साथ l उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिकल स्टोर नहीं होने से कई महत्वपूर्ण सामानो को सुरक्षित रखना मुश्किल हो रहा है l
कार्यपालक निदेशक वर्क्स राकेश कुमार ने कहा कि सुरक्षा एवं वेलफेयर मेरी पहली प्राथमिकता है इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है अभी ब्लास्ट फर्नेस 4 एवं 6 का रेस्ट रूम रिनोवेट कराया गया है l उन्होंने कहा कि हमारे प्रयास एवं कर्मचारियों के सकारात्मक सोच के साथ हाउसकीपिंग पर ध्यान देने से यह सभी काम जल्द हो जाएंगे उन्होंने बैठक में उठाए गए सभी मुद्दों के शीघ्र समाधान का आश्वसन दिया l
बैठक में महासचिव वंश बहादुर सिंह कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस रवि उपाध्यक्ष अजय कुमार मार्टिन गिरिराज देशमुख सहायक कोषाध्यक्ष जी आर सुमन उप महासचिव धनेश प्रसाद रमाशंकर सिंह शिव शंकर सिंह वरिष्ठ सचिव जी के अग्रवाल राजकुमार सचिव आरिफ मंजर विजय विश्वकर्मा रामजीत सिन्हा अनिल पारखे उपस्थित थे l