सेक्टर 7 वासियों को शुद्ध पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, शीघ्र स्थापित होगा आरओ वाटर प्लांट, विधायक व पार्षद ने किया 80 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन
भिलाई नगर 19 जुलाई । टाउनशिप क्षेत्र के सेक्टर 7 के नागरिकों के लिए विकास की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव एंव लक्ष्मीपति राजू के प्रयास से द्वारा कल 80 लाख रुपए के कार्यों का भूमि पूजन किया गया जिसके तहत रेलवे बस्ती सेक्टर 7 में सीसी रोड दुर्गा पंडाल मैदान सेक्टर 7 में डोम शेड का निर्माण एवं सेक्टर 7 वासियों को शुद्ध पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए आरो वाटर प्लांट की स्थापना का भूमि पूजन किया गया साथ ही सेक्टर 7 में चल रहे विकास कार्यो का जायज़ा लिया गया।
इस संबंध में पार्षद लक्ष्मीपति राजू ने बताया कि सेक्टर 7 क्षेत्र में चल रहे लाखों रुपए के विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए विधायक देवेंद्र यादव कल पहुंचे थे। इस दौरान विधायक ने निर्देशित किया कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। गुणवत्ता में कमी व निर्माण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
साथ ही नए विकास कार्यो का भूमिपूजन भी किया। जिसमें 52 लाख की लागत से सेक्टर 7 रेलवे बस्ती में सी सी रोड निर्माण, एवेन्यू ए पानी टंकी मैदान में सार्वजनिक दुर्गा पंडाल हेतु 16 लाख का डोम शेड निर्माण, बी एस पी क्षेत्र में पानी की समस्या देखते हुए 12 लाख रुपए की लागत से आर ओ प्लांट एंव वाटर एटीएम शामिल है।जिन घरों में कोरोना महामारी के कारण जिन लोगों का का निधन हुआ है। उनके घर में विधायक देवेंद्र यादव एवं पार्षद लक्ष्मीपति पहुंचे ।
उनके परिजनों से मिले। उनका हालचाल जाना। विधायक देवेंद्र ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनका दुख बांटा और ढांढस बंधाया। साथ ही विधायक ने सभी पीड़ित परिवार को वादा कि इस दुख की घड़ी में वे उनके साथ है और आगे भी रहेंगे। किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर वे हमेशा उनके मदद के लिए तैयार रहेंगे। विधायक देवेंद्र यादव से मिलकर पीड़ित परिजनों ने आभार जताया। इसके बाद विधायक देवेंद्र सेक्टर 7 के बस्ती में पहुंचे। जनता की मांग थी कि उनके बस्ती में भी सीमेंटीकरण किया जाएगा। बारिश के दिनों में काफी दिक्कत होती है। गली में कीचड़ भर जाता है। चलने में परेशानी होती है। विधायक देवेंद्र यादव ने जनता की मांग पर 50 लाख की लागत से बस्ती में सीमेंटी करण का काम करावाएंगे। इसके लिए शासन से बजट स्वीकृत करा लिए है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा विधायक देवेंद्र ने विकास कार्य का भूमिपूजन किया और वार्डवासियों को बधाई दी। सेक्टर 7 में भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव एंव लक्ष्मीपति राजू द्वारा सेक्टर 7 में चल रहे विकास कार्यो का जायज़ा लिया गया , साथ ही नए विकास कार्यो का भूमिपूजन भी किया जिसमें 52 लाख की लागत से सेक्टर 7 रेलवे बस्ती में सी सी रोड निर्माण, एवेन्यू ए पानी टंकी मैदान में सार्वजनिक दुर्गा पंडाल हेतु 16 लाख का डोम शेड निर्माण, बी एस पी क्षेत्र में पानी की समस्या देखते हुए 12 लाख रुपए की लागत से आर ओ प्लांट एंव वाटर एटीएम शामिल है।