सेक्टर 2 स्थित खेल परिसर का हुआ नामकरण, राजीव गांधी खेल मैदान के नाम से जाना जाएगा यह मैदान
भिलाई नगर 4 फरवरी । टाउनशिप के सेक्टर 2 स्थित खेल मैदान राजीव गांधी खेल मैदान के नाम से जाना जाएगा। कल स्थानीय पार्षद के द्वारा मैदान के खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में इस मैदान का नामकरण किया गया।
गौरतलब हो कि सेक्टर 2 में खिलाड़ियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए खेल परिसर का निर्माण किया गया था । खेल परिसर बनने के बाद से लगातार खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए सर्व सुविधा युक्त मैदान उपलब्ध हुआ है । प्रतिदिन खिलाड़ियों के द्वारा नियमित अभ्यास भी इसी मैदान में किया जा रहा है । परंतु समय गुजरने के साथ साथ इस मैदान का नामकरण नहीं हो पाया था। जिसके कारण कल नगर पालिक निगम भिलाई के वार्ड क्रमांक 55 के पार्षद नोमिन साहू के द्वारा इस खेल मैदान का नाम खिलाड़ियों एवं खेल से संबंधित पदाधिकारियों की सहमति से राजीव गांधी खेल मैदान दिया गया। भविष्य में इस परिसर को राजीव गांधी खेल मैदान के नाम से जाना एवं पहचाना जाएगा । इस दौरान नामकरण समारोह में वार्ड क्रमांक 56 पार्षद साधना सिंह, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के वरिष्ठ चयनकर्ता ओपी सिंह, प्रदीप भूवल, सत्येंद्र प्रसाद, सेवा सिंह,राजेंद्र सिंह, मोहिन खान, गोपाल प्रसाद एवं खिलाड़ी उपस्थित थे। नगर पालिक निगम भिलाई एवं स्थानीय पार्षद के द्वारा इस खेल परिसर के केयरटेकर एवं हेड कोच ओपी सिंह को नियुक्त किया है।