हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग का दूसरा दीक्षांत समारोह 7 अगस्त को

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग का दूसरा दीक्षांत समारोह 7 अगस्त को


दुर्ग 17 जुलाई । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग में 07 अगस्त को द्वितीय दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया है। दीक्षांत समारोह के आयोजन हेतु राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से अनुमति मिलने के पश्चात् युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी है। यह दीक्षांत समारोह भिलाई प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी) के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।

विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने अधिकारियों की लंबी बैठक लेकर दीक्षांत समारोह संबंधी गहन चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। बैठक में यह तय हुआ है कि कार्यपरिषद, विद्यापरिषद, आमंत्रित अतिथियों, 60 पीएचडी धारकों और 44 स्वर्णपदक प्राप्तकर्ता मेधावी छात्र-छात्राओं, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधुओं, स्वर्णपदक दानदाताओं और अग्रणी महाविद्यालयों के प्राचार्यों के लिए आयोजन स्थल में बैठने के लिए पहले से ही स्थान आरक्षित रहेगा।

विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव, दिग्विजय कुमार ने बताया कि दीक्षांत समारोह में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा। इस शोभायात्रा का नेतृत्व विश्वविद्यालय के कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप करेंगे। उनके पीछे कार्यपरिषद् और विद्यापरिषद् के सदस्य तथा विश्वविद्यालय के सभी संकायों के डीन शामिल होंगे। शोभायात्रा के अंतिम छोर में राज्यपाल, माननीय और विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा शामिल होकर इस यात्रा की गरिमा बढ़ाएंगे।
विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने कहा कि यह दीक्षांत समारोह पूर्णरूपेण भारतीय परम्परा के अनुरूप आयोजित होगा जिसमें भारतीय ज्ञान परम्परा पर आधारित एक मुख्य वाचन भी होगा। इस समारोह में भारतीय परम्परा अनुरूप ही वेशभूषा होगी।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप ने बताया कि ऑडिटोरियम में स्थान सीमित होने के कारण दीक्षांत समारोह को विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारित करने की योजना पर भी विचार मंथन किया जा रहा है ताकि छात्र-छात्राओं के अभिभावक, महाविद्यालयों के प्राध्यापक, शोधार्थी, अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजनमानस अपनी सुविधानुसार इस समारोह का आनंद ले सकें।