भिलाई नगर, 29 अगस्त। जुनवानी भिलाई के स्क्रैप फर्म को 3 लाख का चूना लगाने वाली हैदराबाद लकी इंटरप्रायजेस के संचालक संगीता गुप्ता और मनोज गुप्ता के खिलाफ सुपेला पुलिस ने धारा 34 व 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्लोबल इंटरप्राइसेस ब्लाक ई/7-4 चौहान टाउन जुनवानी के संचालक सत्येंद्र सिंह स्क्रैप तार का ट्रेंडिग व्यवसाय करते हैं। उनके द्वारा द्वारा लकी इंटरप्रायजेस हैदराबाद से स्क्रैप तार खरीदा जाता है जिसके प्रोपराइटर संगीता गुप्ता एवं मनोज गुप्ता हैं। मनोज गुप्ता से 13 अगस्त 2020 को फोन पर एक ट्रक तार खरीदने का सौदा हुआ। 14 अगस्त को दोपहर 2 बजे मनोज ने फोन किया कि स्क्रैप तार भरने के लिए ट्रक कंपनी में लगा दिया है। ट्रक गोपाल ट्रान्सर्पोटर की है, ट्रक नंबर कन्फर्म कर लिजिए और 20 से 22 टन का स्क्रैप का एडवांस 3 लाख रूपये लकी इंटरप्रायजेस के खाते एक्सिस में जमा करा दीजिए। सत्येंद्र ने ट्रान्सपोर्टर से बात कर 18 अगस्त 2020 को आईसीआईसीआई बैक से ऑन लाईन रूपया ट्रांसफर कर दिया। 20 अगस्त को माल भेजने की बात पर मनोज टाल मटोल करता रहा, फिर बोला कि 2-4 दिन रूक जाओ दूसरी ट्रक भरवा देता हूं। 31 अगस्त को ट्रक भर गयी और 4 दिन में पहुंचने की जानकारी दी। 4 दिन बाद 3 सितंबर से उसने फोन उठाना ही बंद कर दिया। दो साल से रूपये वापस करने या स्क्रैप भेजने का प्रयास असफल होने पर सत्येंद्र ने एफआईआर दर्ज करवायी है।
तीन लाख रूपये ले स्क्रैप नहीं भेजा, दो वर्ष बाद हैदराबाद की कंपनी संचालकों पर जुर्म दर्ज, जांच में जुटी सुपेला पुलिस