Durg में स्कार्पियो ने बाइक को मारी ठोकर, तीन नाबालिग घायल, ड्राइवर गिरफ्तार

Durg में स्कार्पियो ने बाइक को मारी ठोकर, तीन नाबालिग घायल, ड्राइवर गिरफ्तार


दुर्ग 08 मई। मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रीन चौक पर कल रात 10:30 बजे के करीब स्कॉर्पियो वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी। बाइक सवार तीनों ही नाबालिग इस दुर्घटना में घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया। मोहन नगर पुलिस के द्वारा स्कॉर्पियो के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जिला पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तवर ने बताया कि कल रात को 10:30 बजे के करीब ग्रीन चौक पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक CG08 AR 8822 ने बाइक क्रमांक CG 07 L 5953 को जोरदार ठोकर मार दी। इस बाइक में तीन नाबालिग सवार थे। तीनों ही नाबालिग को इस घटना में चोंटे आई।

जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया। इधर घटना की जानकारी लगने के बाद मोहन नगर पुलिस के द्वारा स्कॉर्पियो वाहन चालक चूड़ामणि साहू को गिरफ्तार कर लिया गया एवं वाहन को जप्त कर थाने में खड़ा कर दिया गया है।