🟠 पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
रायपुर, 26 अक्टूबर। फतेशाह मार्केट में कल सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल शख्स को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि टिकरापारा की ओर जा रहे स्कूटर सवार को दूसरी तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मारी जिससे स्कूटर सवार छिटककर दूर जा गिरा। उसके सिर पर गंभीर चोट आने से वह मौके पर ही बेहोश हो गया। डायल 112 की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और घायल की जेब की तलाशी लेने पर कुछ फोन नंबर्स मिले, पुलिस की टीम को घरवालों को फोन किया और घायल की बेटी ने फोन कॉल रीसीव किया तब पुलिस ने हादसे की खबर दी। पुलिसकर्मी उसे मेकाहारा अस्पताल ले गए।
घायल की पहचान राजेंद्र साहू निवासी भाठागांव के रूप में हुई है। राजेंद्र घर वालों के लिए रुपए और खाने-पीने की चीजें लेकर घर जा रहा था, तभी उसका एक्सीडेंट हो गया। हादसे के राजेंद्र ने शराब भी पी रखी थी। उसके पास से शराब की बोतलें भी मिली हैं। फिलहाल अंबेडकर अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। राजेंद्र को सिर और शरीर के दूसरे हिस्सों में चोटे आई हैं।