स्कूल शिक्षा- सात अधिकारियों के तबादले, उपाध्याय अब दुर्ग के प्रभारी JD

स्कूल शिक्षा- सात अधिकारियों के तबादले, उपाध्याय अब दुर्ग के प्रभारी JD


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 19 अगस्त । स्कूल शिक्षा विभाग ने सात अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें दो प्रभारी संयुक्त संचालक, दो सहायक संचालक और दो प्रभारी डीईओ शामिल हैं। उपसंचालक एवं प्रभारी संयुक्त संचालक सरगुजा संभाग के हेमंत उपाध्याय को प्रभारी संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग के पद पर पदस्थ किया गया है।

जबकि रूप लाल ठाकुर, मूल पद उप संचालक प्रभारी संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग को उप संचालक, कार्यालय लोक शिक्षण संचालनालय, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर पदस्थ किया गया है।

आदेश देखें —