भिलाई नगर, 30 अक्टूबर। भिलाई नगर थाना क्षेत्र में स्कूली डांस टीचर से घर लौटते समय आइसक्रीम बेचने वाले युवक के द्वारा हाथ बाह पकड़ कर छेड़छाड़ की गई। बेइज्जत करने का प्रयास किया गया। महिला द्वारा की गई रिपोर्ट पर से भिलाई नगर पुलिस के द्वारा अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
भिलाई नगर पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हुड़को भिलाई में स्कूल में डांस टीचर के साथ आईसक्रीम का ठेला लगाने वाले आरोपी लोकेश जायसवाल के द्वारा स्कूल से घर जाते समय 28 अक्टूबर को लगभग शाम 05.00 बजे के करीब घर के सामने पार्क हुड़को के पास रोड़ में थी। पीछा करते आया एवं बुरी नियत से हाथ,बाह पकड़ कर छेड़खानी किया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि लोकेश जायसवाल घर से स्कूल आने जाने के दोरान हुड़को में 21 अगस्त 2025 से 28 अक्टूबर तक बुरी नियत से पीछा किया है। आरोपी लोकेश जायसवाल के छेड़खानी के कारण मानसिक पीड़ा होने के पश्चात भिलाई नगर थाने में कल रात को रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला की रिपोर्ट पर से आरोपी लोकेश जायसवाल के खिलाफ 74-BNS, 78-BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

