ग्रीनफील्डिंस एजुकेशन ट्रस्ट इंडिया द्वारा आज लिया गया स्कॉलरशिप टेस्ट, प्रदेश भर में बनाए गए 27 केंद्र ,बैंक,SSC,UPSC, CGPSC प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की होगी तैयारी
भिलाई नगर 3 जुलाई । ग्रीनफील्डिंस एजुकेशन ट्रस्ट , इंडिया स्कूल इंटर डिस्ट्रिक लेवल स्कॉलर यूनिटी टेस्ट आज लिया गया। इंटर डिस्ट्रिक्ट लेवल स्कॉलर यूनिटी टेस्ट में प्रदेश के 27 स्कूलों सेंटर में छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी।
इस परीक्षा में योग्य उम्मीदवार को प्रति वर्ष क्लास 1 से क्लास 12 तक स्कालरशिप प्राइस – प्रति क्लास – प्रथम रैंक- 10 हजार रुपए द्वितीय बैंक 5 हजार तृतीय रैंक – 3 हजार रुपए, टॉप 50 रैंक होल्डर को मैडल से सम्मानित किया जाएगा।
बनाए गए एग्जाम सेंटर में इंदु आई टी स्कूल,कोहका, भिलाई पब्लिक स्कूल मरोदा, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल, भिलाई खालसा पब्लिक स्कूल, दुर्ग,आइडियल इंटरनेशनल स्कूल, दुर्ग देशबंधु स्कूल, रायपुर दक्षिणामूर्ति विद्यापीठ, रायपुर सेलम इंग्लिश स्कूल, रायपुर रायपुर पब्लिक स्कूल, बिरगावरॉयल किड्स कान्वेंट स्कूल, राजनांदगाव , सरस्वती शिशु मंदिर, डोंगरगढ़आनंद पब्लिक स्कूल, डौंडी लोहारा दिल्ली पब्लिक स्कूल, कवर्धा शामिल थे। आवेदन कि प्रक्रिया – www.scholarsunity.org से अभ्यर्थी द्वारा स्वयं या फिर स्कूल द्वारा किया जाता है l
अगली परीक्षा का रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई से प्रारम्भ होगा lआज की परीक्षा में 1000 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए आज की परीक्षा के विषय – लॉजिकल रीजनिंग एवं सामान्य ज्ञान थे।
परीक्षा के फायदे – स्कूल से ही बच्चों को आने वाले कम्पटीटिव एग्जाम जैसे बैंक,SSC,UPSC, CGPSC, रेलवेज, यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, CAT, MAT एवं अन्य सरकारी परीक्षा के लिए तैयार करना l