भिलाई नगर 23 सितंबर । छत्तीसगढ़ प्रदेश सेवानिवृत पुलिस अधिकारी कल्याण एसोसिएशन का स्थापना दिवस समारोह एसोसिएशन के कार्यालय सेक्टर 7 में मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने अब तक के कार्यकाल पर चर्चा करते हुए हर्ष व्यक्त किया और भावी रूपरेखा की योजना बनाई गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बी.बी.एस.ठाकुर ने स्थापना दिवस की समस्त सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आगामी समय में एसोसिएशन के सेवानिवृत्ति सदस्यों के वेलफेयर के संबंध में रूपरेखा तय की जाएगी।

सभी सदस्यों की सदस्यता का नवीनीकरण भी किया गया। आगामी कार्यक्रमों की संबंध में सर्वसम्मति से विचार विमर्श किया गया। नवंबर माह में एसोसिएशन का दीपावली मिलन समारोह आयोजित किए जाने पर भी विचार विमर्श किया गया। एसोसिएशन की सदस्यता, कार्य क्षेत्र बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया कि एसोसिएशन का दायरा और कैसे बढ़ाया जाए इस अवसर पर एसोसिएशन के संरक्षक आर.पी शर्मा ने भी स्थापना दिवस की बधाई देते हुए अपनी बात रखी ।

स्थापना स्थापना दिवस के अवसर पर संगठन के कार्यालय में उपस्थित अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने भी संगठन के बेहतरी के संबंध में अपने सुझाव विस्तार से दिया । एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य वी.एस दवे महासचिव दिग्विजय सिंह परिहार, भारत भूषण शर्मा, श्रीकांत द्विवेदी, संतोष सिंह गौर, अजीत कुमार यादव, पीसी श्रीवास्तव, नीलकंठ साहू, महेश सिंन्हा, जी.सी.पति, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, डी एन पांडेय, सुरेश चंद्र तिवारी, लल्लन सिंह, उमेश अवस्थी, सहित संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित थे।