सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 6 जनवरी। साल 2024 में आईसीसी टी20 विश्वकप का दुनियाभर के करोड़ों क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब आईसीसी ने टी20 विश्वकप के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वालेआईसीसी टी20 विश्वकप 2024 की शुरुआत एक जून से होगी. वहीं, चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला नौ जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. टी20 विश्व कप नए फॉर्मेट में खेला जाएगा. कुल 20 टीमों को चार अलग-अलग ग्रुप्स में बांटा गया है. टी20 विश्वकप के ग्रुप स्टेज के मुकाबले 1 जून से 18 जून तक खेले जाएंगे. पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच होगा. सुपर आठ स्टेज के मैच 19 जून से 24 जून तक खेले जाएंगे.
ICC T20 World Cup 2024 Team India Matches Schedule: आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी टीम इंडिया, कनाडा के खिलाफ होगा आखिरी ग्रुप स्टेज मैच
आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 में कुल 55 मैच खेले जाएंगे. पहला मैच 1 जून 2024 को अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ पांच जून को न्यूयॉर्क में करेगा. इसके बाद इसी मैदान पर चिर प्रतिद्वंदी पाक के खिलाफ नौ जून को महामुकाबला (Ind Vs Pak Match schedule) खेलेगा. न्यूयॉर्क में ही 12 जून को टीम इंडिया यूएसए के खिलाफ आमने-सामने होगी. भारत ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में खेलेगी. सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 08.30 बजे (ICC T20 World Cup 2024 Team India Matches Timings) शुरू होंगे.
ICC T20 World Cup 2024 Groups, Format: जानिए किस ग्रुप में कौन सी टीम, पहली बार होगा ऐसा फॉर्मेट
भारत को ग्रुप ए में रखा गया है. इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, यूएसए, कनाडा और आयरलैंड हैं. ग्रुप बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान हैं. ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी हैं. ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपाल हैं. हर ग्रुप से टॉप दो टीम सुपर आठ के लिए क्वालिफाई करेगी. सुपर आठ राउंड में चार-चार टीमों को दो-दो ग्रुप में बांटा जाएगा. दोनों ग्रुप से टॉप दो-दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी.
ICC T20 World Cup 2024 Group Stage Full Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2024 ग्रुप स्टेज का पूरा शेड्यूल
Sat, 1 June 2024 – USA v CANADA, Dallas
Sun, 2 June 2024 – WEST INDIES v PAPUA NEW GUINEA, Guyana
Sun, 2 June 2024 – NAMIBIA v OMAN, Barbados
Mon, 3 June 2024 – SL v SOUTH AFRICA, New York
Thur, 13 June 2024 – BANGLADESH v NETHERLANDS, St. Vincent
Thur, 13 June 2024 – AFGHANISTAN v PAPUA NEW GUINEA, Trinidad
Fri, 14 June 2024 – USA v IRELAND, Florida
Fri, 14 June 2024 – SOUTH AFRICA v NEPAL, St. Vincent
Fri, 14 June 2024 – NEW ZEALAND v UGANDA, Trinidad
Sat, 15 June 2024 – INDIA v CANADA, Florida
Sat, 15 June 2024 – NAMIBIA v ENGLAND, Antigua
Sat, 15 June 2024 – AUSTRALIA v SCOTLAND, St. Lucia
Sun, 16 June 2024 – PAKISTAN v IRELAND, Florida
Sun, 16 June 2024 – BANGLADESH v NEPAL, St. Vincent
Sun, 16 June 2024 – SRI LANKA v NETHERLANDS, St. Lucia
Mon, 17 June 2024 – NEW ZEALAND v PAPUA NEW GUINEA, Trinidad
Mon, 17 June 2024 – WEST INDIES v AFGHANISTAN, St. Lucia
ICC T20 World Cup 2024, Super 8 Full Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर 8 स्टेज का पूरा शेड्यूल
Wed, 19 June 2024 – A2 v D1, Antigua
Wed, 19 June 2024 – B1 v C2, St. Lucia
Thur, 20 June 2024 – C1 v A1, Barbados
Thur, 20 June 2024 – B2 v D2, Antigua
Fri, 21 June 2024 – B1 v D1, St. Lucia
Fri, 21 June 2024 – A2 v C2, Barbados
Sat, 22 June 2024 – A1 v D2, Antigua
Sat, 22 June 2024 – C1 v B2, St. Vincent
Sun, 23 June 2024 – A2 v B1, Barbados
Sun, 23 June 2024 – C2 v D1, Antigua
Mon, 24 June 2024 – B2 v A1, St. Lucia
Mon, 24 June 2024 – C1 v D2, St. Vincent
सेमी फाइनल एवं फाइनल मैच की तिथि
26 जून को पहला सेमीफाइनल मैच गयाना में होगा. 27 जून को दूसरा सेमीफाइनल ट्रिनिडाड में होगा. 29 जून को फाइनल मैच बारबेडोस में खेला जाएगा.