भाजयुमो उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सौरभ ने वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश पांडे के प्रति किया आभार व्यक्त
भिलाई नगर 25 अगस्त । भारतीय जनता युवा मोर्चा, भिलाई की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् , भिलाई के पूर्व नगरमंत्री, छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ जायसवाल को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जायसवाल पूर्व में विद्यार्थी परिषद् भिलाई के नगर कार्यकारिणी सदस्य, नगर सह मंत्री, नगर मंत्री, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जैसे दायित्वों का निर्वाहन कर चुके हैं। छत्तीसगढ़ में 2014 में हुए छात्र संघ चुनाव में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय से अध्यक्ष रह चुके हैं। 2010 से 2017 तक विद्यार्थी परिषद् में कार्य करने के बाद, 2017 से युवा मोर्चा भिलाई में कार्य कर रहे हैं।
इस मौके पर सौरभ जायसवाल ने बताया कि संगठन द्वारा मुझपर विश्वास कर जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है, उसे पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं ऊर्जा के साथ निर्वहन करूंगा एवं हम सब राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू, जिला अध्यक्ष शरद सिंह के नेतृत्व में संगठन को और मजबूत करेंगे एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्प आत्मनिर्भर भारत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। जायसवाल ने कहा कि पूरी टीम भिलाई दुर्ग भाजपा के संगठन शिल्पी माने जाने वाले राकेश पांडेय के नेतृत्व में काम करेगी। कहा कि नव दायित्व के लिए राकेश पांडेय एवं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभारी हूं, जिन्होंने एक सामान्य कार्यकर्त्ता को बड़ी जिम्मेदारी सौंप राष्ट्र, पार्टी व जनसेवा करने का मौका दिया है।
इस मौके पर रितेश दुबे दीपक शुक्ल हेमंत यादव रोहित दुबे आशुतोष तिवारी भरत साहू एवम अन्य युवाओ में हर्ष व्याप्त है