🔴 कोयला घोटाले में करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का आरोप
सीजी न्यूज़ ऑनलाइन, 22 सितंबर। शराब-कोयला घोटाला मामले पर ईओडब्ल्यू-एसीबी की रविवार को कार्रवाई के बाद पूर्व डिप्टी सेकेटरी सौम्या चौरसिया के निज सहायक जयचंद कोसले को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें विशेष अदालत में पेश किया गया।
सौम्या चौरसिया का निज सचिव रहकर कोयला घोटाले से संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।
ईओडब्ल्यू-एसीबी ने जयचंद को कोर्ट में पेश किया है। ईओडब्ल्यू-एसीबी ने 14 दिन की पुलिस रिमांड का आवेदन दिया है। बता दें कि ईओडब्ल्यू की टीम ने रविवार सुबह सहायक खनिज संचालक के पुत्र जयचंद कोसले के रायपुर और अकलतरा स्थित घरों पर भी दबिश दी थी।
जांच में यह भी सामने आया कि अवैध कोयला परिवहन से मिलने वाला पैसा जयचंद के जरिए सौम्या तक पहुंचता था। जयचंद ने ही सौम्या का लगभग 50 करोड़ निवेश किया था। उसे खुद भी इस कारोबार से 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई।
उसने रायपुर के सेजबहार कॉलोनी में आलीशान मकान और अकलतरा के अंबेडकर चौक के पास पैतृक घर सहित करोड़ों की संपत्ति खड़ी की है। जयचंद से ईओडब्ल्यू-एसीबी कई बार पूछताछ कर चुकी है।