सतनामी समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गुरुबालक दास जयंती

सतनामी समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गुरुबालक दास जयंती


सतनामी समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गुरु बालक दास जयंती

भिलाई नगर 31 अगस्त । सतनामी पारा , वार्ड 31 खुर्सीपार भिलाई में बाबा गुरु घासीदास जी के दूसरे सुपुत्र महान प्रतापी बलिदानी राजा गुरु बालक दास बाबा जी की जयंती हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जयंती कार्यक्रम में सभी महिलाओं क्षेत्र के सभी जैतखाम में जाकर ने बाबाजी का आरती मंगल एवं जैतखाम की स्तुति किए । तत्पश्चात बाबा जी का खीर प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर सतनामी समाज महिला के अध्यक्ष भिलाई नगर ,श्रीमती रामप्यारी भारती  ,पुरुष अध्यक्ष सोनू नौरंगे, महिलाओं में सरिता बारले ,दुर्गा भारती ,अंजुला भारती, क्रांति बारले, मंत्रा बंजारे, रेनू नौरंगे, कविता खुटे ,रजनी खुटे, साधन बाई , अंजलि मारकंडे, लीला मारकंडे, लीला बंजारे,झम्मन खुटे, पूर्णिमा खुटे कांति खुटे,संतरा कोसले,पुरुषो में संतोष भारती ,जोहन मारकंडे राजाराम सोनवानी, लुप सिगं खंडे ,नंदकुमार नवरंगे, दीपक बंजारे ,ईश्वर भारती, हेमंत खुटे, दिनेश बांधे, लक्ष्मण सोनवानी आदि उपस्थित रहे ।