सरयूपारी ब्राह्मण समाज ने किया पत्रकार हितेष शर्मा का सम्मान, पत्रकारों ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं

सरयूपारी ब्राह्मण समाज ने किया पत्रकार हितेष शर्मा का सम्मान, पत्रकारों ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं


दुर्ग 02 सितंबर । सरयूपारी ब्राह्मण समाज ने छत्तीसगढ़ की प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमे ब्राह्मण समाज की प्रतिभाओ का सम्मान किया गया।
छत्तीसगढ़ में उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रदेश के सक्रिय और वरिष्ठ पत्रकार हितेष शर्मा को छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय ने सम्मानित किया । हितेष शर्मा छत्तीसगढ़ शासन पत्रकार अधिमान्यता समिति के सदस्य भी है। हितेश शर्मा को पिछले दिनों ही मोतीलाल वोरा उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान भी मिला था हितेष शर्मा 18 सालों से लगातार पत्रकारिता में सक्रिय है उनकी गिनती राज्य के मुखर पत्रकारों में होती है। शर्मा अपनी खबरों के माध्यम से जिले और प्रदेश की मूलभूत समस्याओं को भी उठाते रहे हैं सम्मान समारोह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, अंतरराष्ट्रीय कवि सुरेंद्र दुबे, गृह निर्माण संस्था के अध्यक्ष राजीव चौबे, समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ मिश्रा, राम लखन मिश्रा, दीपक मिश्रा, विष्णु पाठक, सहित तमाम विशिष्ट जन मौजूद थे। हितेष शर्मा को उत्कृष्ट प्रतिभा पत्रकारिता सम्मान मिलने पर जिले के तमाम पत्रकारों और प्रेस क्लब ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी है।